बाक्साइट प्रचुर नियमगिरी पर्वत के नजदीक इस पैकेज की घोषणा करते हुये केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि 200 करोड़ रपये इंदिरा आवास योजना के तहत इन इलाकों में रह रहे आदिवासियों के लिये घर बनाने हेतु आवंटित किये जायेंगे ।
इस पैकेज से नियमगिरी इलाके में दांगरिआ कंध और अन्य जनजातियों के 2100 परिवारों को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा आदिवासियों के उत्थान के लिये किये जा रहे प्रयासों का हिस्सा है ।
रमेश ने कहा कि इसी तरह से केंद्र सरकार नॉन टिंबर जंगली उत्पादों के लिये लांजीगंज में छह महीने के अंदर एक केंद्र बनायेगी ताकि यहां के लोगों को बिचौलियों से बचाया जा सके ।
भाषा