केेंद्रीय जांच ब्यूरो
केंद्रीय सतर्कता आयोग :सीवीसी: के कहने पर सीबीआई द्वारा शुरुआती जांच में दायर किया जाना वाला यह पहला मामला होगा। सीवीसी ने सीबीआई से 1993 से 2004 के कैप्टिव कोयला खानांे के आवंटन की जांच करने को कहा था।
सीबीआई 2006 से 2009 के दौरान हुए आवंटन मंे पहले ही 9 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। सीबीआई सूत्रांे ने कहा कि शुरुआती जांच मंे इस मामले मंे कथित तौर पर कुछ सरकारी अधिकारियांे और विभिन्न स्तरांे पर लाभ पाने वाली कंपनियांे के आवेदनांे की जांच करने वालांे के शामिल होने का प्रमाण मिलता है।
सूत्रांे ने बताया कि एजेंसी उस अवधि मंे लाभ पाने वाली 24 कंपनियांे से मिले दस्तावेजांे की जांच कर रही है। वह अलग-अलग समूहांे मंे एफआईआर दर्ज करेगी।