कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने आज कहा कि राज्य सरकार पिछले 17 महीने में 50.7 लाख मीट्रिक टन लौह अयस्क के अवैध उत्खनन मामले की सीबीआई जांच मैं पूर्ण सहयोग करेगी ।
शेट्टार ने यहां संवाददाताओं से कहा, बेलेकेरी लौह अयस्क घोटाले की जांच में हम सीबीआई की पूरी मदद करेंगे ।
उन्होंने यह बात उच्चतम न्यायालय द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी को लौह अयस्क के अवैध उत्खनन मामले की जांच का निर्देश दिए जाने के दो दिन बाद कही ।
शेट्टार ने कहा कि सरकार उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जिनका नाम अवैध खनन के संबंध में पूर्व लोकायुक्त संतोष हेगड़े द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में शामिल है ।
उच्चतम न्यायालय ने सात सितंबर को सीबीआई जांच का आदेश देने के साथ ही राज्य सरकार से जानना चाहा था कि उसकी एजेंसियां राज्य में इतने बड़े पैमाने पर अवैध खनन से अनभिग्य कैसे थीं ।
सूखे की स्थिति पर शेट्टार ने कहा कि उन्होंने केंद्र से अपील की थी कि राज्य में भीषण सूखा के मद्देनजर राष्ट्रीयकृत बैंक 3600 करोड़ रुपये तक किसानों को दिए गए कर्ज में छूट प्रदान करें ।