Editorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलिनॉर्टन मोटरसाइकल्स ने उतारी 4 नई बाइकमेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट्स से सुलह के दिए संकेत, नोएल टाटा को भेजे पत्र में जताई विवाद खत्म करने की इच्छाअदाणी एंटरप्राइजेज राइट्स इश्यू के जरिये जुटाएगी ₹25,000 करोड़, इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार को मिलेगी रफ्तारHyundai सीओओ तरुण गर्ग बोले – जीएसटी कटौती के बावजूद छोटी कारों की बिक्री घटी, SUV का दबदबा कायम
अन्य समाचार कैदियों ने महिला और वकील को मारने की धमकी दी
'

कैदियों ने महिला और वकील को मारने की धमकी दी

PTI

- July,29 2012 4:34 AM IST

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में कथित रूप से बलात्कार की पीडित महिला एवं उसके वकील को जेल में बंद आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 3 निवासी रानी :काल्पनिक नाम: ने पुलिस में शिकायत दी है कि गत 17 जुलाई को बिल्ला ने उसके साथ बलात्कार किया, जिस पर पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर आरोपी बिल्ला को गिरफ्तार कर उसे नीमका जेल भेज दिया।

पीडिता का आरोप है कि कल अजय सिंह ने उसे उक्त मुकदमा वापस लेने अन्यथा उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसके उपरांत वकील को फोन पर मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

संबंधित पोस्ट