facebookmetapixel
₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्स

मेहली मिस्त्री ने टाटा ट्रस्ट्स से सुलह के दिए संकेत, नोएल टाटा को भेजे पत्र में जताई विवाद खत्म करने की इच्छा

मिस्त्री की इस पहल के बाद टाटा ट्रस्ट्स में मौजूदा तनाव कम होने की उम्मीद है। टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में टाटा ट्रस्ट्स की लगभग 66 फीसदी हिस्सेदारी है

Last Updated- November 04, 2025 | 10:18 PM IST
Mehli Mistry | Illustration: Ajaya Mohanty
मेहली मिस्त्री | इलस्ट्रेशन- अजय मोहंती

टाटा ट्रस्ट्स के न्यासी मेहली मिस्त्री ने सुलह के संकेत दिए हैं। कुछ दिनों पहले ही मिस्त्री ने महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नर से अनुरोध किया था कि टाटा ट्रस्ट्स में न्यासी के पद से हटाए जाने से पहले उनका पक्ष सुना जाना चाहिए। अब ऐसी खबरें हैं कि टाटा ट्रस्ट्स के अध्यक्ष नोएल टाटा को भेजे गए एक संदेश में व्यवसायी एवं रतन टाटा के करीबी सहयोगी रह चुके मिस्त्री ने विवाद खत्म करने की इच्छा जताई है। मिस्त्री की इस पहल के बाद टाटा ट्रस्ट्स में मौजूदा तनाव कम होने की उम्मीद है। टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस में टाटा ट्रस्ट्स की लगभग 66 फीसदी हिस्सेदारी है।

इस मामले से वाकिफ एक सूत्र ने कहा कि 4 नवंबर को लिखे पत्र में मिस्त्री ने कहा कि वह रतन टाटा के इस दृष्टिकोण में पूर्ण विश्वास रखते हैं कि टाटा ट्रस्ट्स में किसी तरह का विवाद न हो। पत्र में मिस्त्री ने उम्मीद जताई कि अन्य न्यासी भी सार्वजनिक हित और सुशासन के सिद्धांतों का पालन करेंगे।

मिस्त्री ने कहा कि उनके पत्र के बाद उन अटकलों पर विराम लगना चाहिए जो टाटा ट्रस्ट्स के हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं। मिस्त्री ने 28 अक्टूबर 2025 तक न्यासी के रूप में सेवा देने को अपना सौभाग्य बताया। कहा जा रहा है कि उन्होंने रतन टाटा के इस कथन का हवाला देते हुए पत्र पर हस्ताक्षर किए कि कोई भी संस्था से बड़ा नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम पर टाटा ट्रस्ट्स को भेजे गए ईमेल का समाचार लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था।

दो मुख्य न्यासों सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट में उनका कार्यकाल नए सिरे से नहीं बढ़ाए जाने के बाद मिस्त्री ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नर के पास एक याचिका दायर की थी। मिस्त्री अभी भी टाटा एजुकेशन ऐंड डेवलपमेंट ट्रस्ट में न्यासी हैं।

रतन टाटा के निधन के एक वर्ष के भीतर नामित निदेशकों द्वारा टाटा संस बोर्ड के एजेंडे को साझा करने सहित कई मुद्दों पर न्यासियों के बीच मतभेद उभर आए हैं। सितंबर 2025 में दरार तब और बढ़ गई जब मेहली मिस्त्री और टाटा ट्रस्ट्स में उनके समर्थकों ने टाटा ट्रस्ट्स के उपाध्यक्ष और पूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह को टाटा संस बोर्ड में न्यासी के नामित के रूप में पुन: नियुक्ति के खिलाफ वोट दिया। टाटा ट्रस्ट्स की उसी बैठक में नोएल टाटा ने टाटा संस के बोर्ड में न्यासी के नामित के रूप में मिस्त्री के नामांकन का विरोध किया था।

टाटा ट्रस्ट्स बोर्ड की बैठक में तनाव के तुरंत बाद न्यासियों के कार्यकाल का नवीनीकरण एक विवादास्पद मुद्दा बन गया। अक्टूबर में वेणु श्रीनिवासन का कार्यकाल नए सिरे से बढ़ा दिया गया और उन्हें एक हालिया प्रस्ताव में आजीवन न्यासी बना दिया गया। कथित तौर पर मेहली मिस्त्री ने इसके लिए सशर्त सहमति दी जिसमें कहा गया कि बाद में हुए नवीनीकरणों को भी मंजूरी दी जानी चाहिए।

अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में जब मेहली मिस्त्री के कार्यकाल के नवीनीकरण की बारी आई तो तीन न्यासियों नोएल टाटा, वेणु श्रीनिवासन और विजय सिंह ने उनके खिलाफ मतदान किया। तीन न्यासियों वरिष्ठ वकील डेरियस खंबाटा, बैंकर प्रमीत जवेरी और जहांगीर एचसी जहांगीर (जहांगीर अस्पताल के अध्यक्ष और सीईओ) ने मिस्त्री के कार्यकाल के नवीनीकरण को मंजूरी दी।

First Published - November 4, 2025 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट