facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अदाणी एंटरप्राइजेज राइट्स इश्यू के जरिये जुटाएगी ₹25,000 करोड़, इन्फ्रास्ट्रक्चर विस्तार को मिलेगी रफ्तार

कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने बहीखाते को मजबूत करने के अलावा हवाई अड्डा, डेटा सेंटर, अक्षय ऊर्जा और सड़क निर्माण क्षेत्र में अगले चरण की वृद्धि को रफ्तार देने के लिए करेगी

Last Updated- November 04, 2025 | 10:16 PM IST
Adani Group

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज आंशिक तौर पर चुकता राइट्स इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपने बहीखाते को मजबूत करने के अलावा हवाई अड्डा, डेटा सेंटर, अक्षय ऊर्जा और सड़क निर्माण क्षेत्र में अगले चरण की वृद्धि को रफ्तार देने के लिए करेगी। यह इस साल देश में इक्विटी के जरिये रकम जुटाने की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक होगी।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि इस निर्गम का उद्देश्य अगले चरण की वृद्धि को सहारा देने के लिए बहीखाते को मजबूत करना है। कंपनी ने कहा है कि कुल आय में उसके बुनियादी ढांचा कारोबार की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। कंपनी सही वक्त पर अपने राइट्स इश्यू की तारीख की घोषणा करेगी।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह द्वारा पूंजी बाजार में रकम जुटाने की यह प्रमुख पहल है। उस रिपोर्ट के आने से अदाणी समूह के शेयरों में भारी बिकवाली शुरू हो गई थी जिससे उसने साल 2023 में अपने 20,000 करोड़ रुपये के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर को अस्थायी तौर पर रोक दिया था। मगर प्रवर्तकों द्वारा कुछ हिस्सा विदेशी निवेशकों को बेचे जाने के बाद समूह के शेयरों में काफी सुधार हुआ।

कंपनी का शेयर आज 2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,418 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अप्रैल 2020 में राइट्स इश्यू के जरिये 53,123 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके साथ ही वह राइट्स इश्यू के जरिये सबसे ज्यादा रकम जुटाने वाली भारतीय कंपनी बन गई थी। भारती एयरटेल ने फरवरी 2019 में 25,000 करोड़ रुपये जुटाए। इसी प्रकार वोडाफोन आइडिया ने भी राइट्स इश्यू के जरिये रकम जुटाई है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने कहा है कि उसके उभरते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो का कुल एबिटा में योगदान अब 71 फीसदी तक पहुंच चुका है। इसमें हवाई अड्डा, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, सड़क और ग्रीन हाइड्रोजन शामिल हैं। इन कारोबार से छमाही एबिटा बढ़कर 5,470 करोड़ रुपये हो गया है और सालाना आधार पर उसमें 5 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी ने तिमाही के दौरान अपनी क्रियान्वयन क्षमताओं पर जोर दिया जिसमें नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन और सातवीं सड़क परियोजना के पूरा होने का हवाला दिया गया है।

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि हालिया रणनीतिक पड़ाव राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा और अगली पीढ़ी के ऊर्जा एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार करने के लिए समूह की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

मुनाफा 84 फीसदी बढ़ा

सितंबर तिमाही में अदाणी एंटरप्राइजेज के शुद्ध लाभ में दमदार तेजी दर्ज की गई जिसे एकमुश्त लाभ से बल मिला। कंपनी का मुनाफा 84 फीसदी बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये हो गाय जो एक साल पहले 1,742 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान 3,583 करोड़ रुपये के अप्रत्याशित लाभ से मुनाफे को बल मिला। हालांकि आय 6 फीसदी घटकर 21,249 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 22,608 करोड़ रुपये रही थी।

First Published - November 4, 2025 | 10:09 PM IST

संबंधित पोस्ट