भारत, चीन और अन्य विकासशील देशों के बाजारों में अच्छे प्रदर्शन के मद्देनजर आईबीएम का मुनाफा जून 2012 को समाप्त तिमाही के दौरान छह फीसद बढ़कर 3.9 अरब डालर हो गया।
पिछले साल इसी अवधि में प्रौद्योगिकी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी को 3.66 अरब डालर का मुनाफा हुआ था। जून की तिमाही में कंपनी की आय करीब तीन फीसद गिरकर 25.78 अरब डालर रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 26.66 अरब डालर थी।
आईबीएम की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी जिनी रोमेटी ने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कंपनी के दीर्घकालिक कारोबारी माडल को दिया।
भाषा