पूरे उत्तर भारत में आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि उत्तरप्रदेश जैसे कुछ राज्यों में जगह...जगह बारिश भी हुई ।
राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 . 5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा है और न्यूनतम तापमान 32 . 2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है । नगर में आर्द्रता 33 से 64 फीसदी रही ।
मौसम विग्यान विभाग ने कल कुछ इलाकों में वर्षा और अंधड़ की संभावना जताई है ।
उत्तरप्रदेश में मॉनसून के सक्रिय होने चलते कुछ इलाकों में आज बारिश और आंधी...तूफान आया ।
मौसम विग्यान विभाग ने कहा कि पट्टी, अमेठी, प्रतापगढ़, बाबेरू, जौनपुर, एल्गिनब्रिज, हांडिया, कुंडा, राजघाट और मेजा में बारिश हुई ।
इसने अनुमान जताया कि पूर्वी क्षेत्र में कई जगहों पर और पश्चिमी क्षेत्र में दो जगहों पर अगले 24 घंटे में बारिश या गरज के साथ छींटे पड सकते हैं ।
मौसम विग्यान विभाग ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में पूर्वी क्षेत्र में एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है ।
बहरहाल राजस्थान में मॉनसून सक्रिय है और वहां 37 फीसदी तक बारिश कम हुई है ।
मौसम विग्यान विभाग के मुताबिक राज्य में एक जून से 19 जुलाई के बीच सामान्यत: 135 मिमी बारिश होती है लेकिन इस वर्ष कुल बारिश सामान्य से 37 फीसदी कम है ।