₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश
अन्य समाचार उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी
'

उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी

PTI

- July,21 2012 7:24 PM IST

पूरे उत्तर भारत में आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि उत्तरप्रदेश जैसे कुछ राज्यों में जगह...जगह बारिश भी हुई ।

राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 . 5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से सात डिग्री ज्यादा है और न्यूनतम तापमान 32 . 2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से छह डिग्री ज्यादा है । नगर में आर्द्रता 33 से 64 फीसदी रही ।

मौसम विग्यान विभाग ने कल कुछ इलाकों में वर्षा और अंधड़ की संभावना जताई है ।

उत्तरप्रदेश में मॉनसून के सक्रिय होने चलते कुछ इलाकों में आज बारिश और आंधी...तूफान आया ।

मौसम विग्यान विभाग ने कहा कि पट्टी, अमेठी, प्रतापगढ़, बाबेरू, जौनपुर, एल्गिनब्रिज, हांडिया, कुंडा, राजघाट और मेजा में बारिश हुई ।

इसने अनुमान जताया कि पूर्वी क्षेत्र में कई जगहों पर और पश्चिमी क्षेत्र में दो जगहों पर अगले 24 घंटे में बारिश या गरज के साथ छींटे पड सकते हैं ।

मौसम विग्यान विभाग ने चेतावनी दी कि अगले 24 घंटे में पूर्वी क्षेत्र में एक या दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना है ।

बहरहाल राजस्थान में मॉनसून सक्रिय है और वहां 37 फीसदी तक बारिश कम हुई है ।

मौसम विग्यान विभाग के मुताबिक राज्य में एक जून से 19 जुलाई के बीच सामान्यत: 135 मिमी बारिश होती है लेकिन इस वर्ष कुल बारिश सामान्य से 37 फीसदी कम है ।

संबंधित पोस्ट