कलेक्टरगंज पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकारी डीएसपी राघवेन्द्र यादव ने बताया कि एजीएम कार्यालय में अधिकारी के चैम्बर में महिला बैंक मैनेजर द्वारा कथित यौन उत्पीड़न के आरोप एजीएम पर लगाये गये है। इस तारीख आठ नवंबर की सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने प्राप्त कर ली है और उन्हें देखने पर पाया कि उसमंे कही भी किसी भी तरह का यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं है और न ही कोई ऐसा आपत्तिजनक मामला दिखा है। उन्होंने बताया कि अब पूरे एजीएम कार्यालय की फुटेज मंगाई गयी है और उसकी जांच की जायेगी।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कराने वाली महिला बैंक मैनेजर पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रही है और पुलिस द्वारा कई बार बुलाये जाने पर भी वह पुलिस के समक्ष बयान देने नहीं आयी है।