Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असर
अन्य समाचार अदालत ने शिरोमणि अकाली दल को चुनाव चिन्ह पर याचिका वापस लेने की अनुमति दी
'

अदालत ने शिरोमणि अकाली दल को चुनाव चिन्ह पर याचिका वापस लेने की अनुमति दी

PTI

- November,19 2013 7:53 PM IST

न्यायमूर्ति सुदर्शन मिश्रा की पीठ ने शिरोमणि अकाली दल और दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनजीत सिंह को उस याचिका को वापस लेने की मंजूरी दे दी जिसमें प्रोग्रेसिव पार्टी को बाल्टी चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाने को चुनौती दी गई थी। अदालत ने अकाली दल को अपनी सभी शिकायतों के संबंध में चुनाव आयोग के समक्ष ग्यापन पेश करने की भी अनुमति प्रदान कर दी।

शिरोमणि अकाली दल ने याचिका में कहा था कि उसने हाल के दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति का चुनाव बाल्टी चिन्ह पर लड़ा था और 18 अक्तूबर को चुनाव आयोग ने अधिसूचना सह चिन्ह आदेश में अन्य पार्टी को चिन्ह आवंटित कर दिया जिससे सिख मतदाताओं के मन में भ्रम पैदा हो रहा है।

शिरोमणि अकाली दल के वकील अविनाश मिश्रा ने कहा कि वह याचिका वापस ले रहे हैं और शीघ्र ही चुनाव आयोग के समक्ष सभी कानूनी मुद्दों पर ताजा ग्यापन पेश करेंगे।

भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट