facebookmetapixel
SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असर

Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल

Market Outlook: रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी कोई भी सकारात्मक खबर बाजार के मूड को और बेहतर बना सकती है।

Last Updated- September 07, 2025 | 2:22 PM IST
Market Outlook
Representative Image

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल कई बड़े कारकों पर निर्भर करेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल ट्रेंड्स, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और महंगाई के आंकड़े बाजार को दिशा देंगे।

पिछले हफ्ते भारतीय बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 901 अंक यानी 1.12% चढ़ा, जबकि निफ्टी 314 अंक यानी 1.28% ऊपर गया। मजबूत घरेलू आंकड़े और नीतिगत सुधारों ने बाजार को सहारा दिया।

इस हफ्ते घरेलू और वैश्विक स्तर पर अहम आंकड़े आने वाले हैं। 12 सितंबर को अगस्त महीने की महंगाई दर (Inflation Data) जारी होगी। वहीं अमेरिका से उपभोक्ता महंगाई, बेरोजगारी दावे और कंज्यूमर सेंटिमेंट जैसे डेटा आएंगे, जो फेडरल रिजर्व की नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं।

रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी कोई भी सकारात्मक खबर बाजार के मूड को और बेहतर बना सकती है।

यह भी पढ़ें: FPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असर

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर का कहना है कि निवेशक इस हफ्ते खासकर खपत (consumption) और कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़े सेक्टर्स पर नजर रखेंगे। हालांकि फेड के रुख और अंतरराष्ट्रीय व्यापार की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है।

क्रूड ऑयल की कीमतें और रुपये-डॉलर का रुझान भी बाजार की चाल तय करेंगे।

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के पुनीत सिंघानिया का कहना है कि हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कटौती से बाजार की भावना को सहारा मिल सकता है और सेक्टोरल तेजी देखने को मिल सकती है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खे्मका ने कहा कि इस हफ्ते भारत और अमेरिका की महंगाई दर, यूरोपीय सेंट्रल बैंक का ब्याज दर फैसला और जापान की दूसरी तिमाही जीडीपी जैसे अहम आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करेंगे।

अगला बड़ा इवेंट अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 16-17 सितंबर को होने वाली पॉलिसी बैठक होगी।

First Published - September 7, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट