facebookmetapixel
Sectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!

Market Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल

Market Outlook: रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी कोई भी सकारात्मक खबर बाजार के मूड को और बेहतर बना सकती है।

Last Updated- September 07, 2025 | 2:22 PM IST
Stock Market today
Representative Image

Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल कई बड़े कारकों पर निर्भर करेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल ट्रेंड्स, विदेशी निवेशकों की गतिविधियां और महंगाई के आंकड़े बाजार को दिशा देंगे।

पिछले हफ्ते भारतीय बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 901 अंक यानी 1.12% चढ़ा, जबकि निफ्टी 314 अंक यानी 1.28% ऊपर गया। मजबूत घरेलू आंकड़े और नीतिगत सुधारों ने बाजार को सहारा दिया।

इस हफ्ते घरेलू और वैश्विक स्तर पर अहम आंकड़े आने वाले हैं। 12 सितंबर को अगस्त महीने की महंगाई दर (Inflation Data) जारी होगी। वहीं अमेरिका से उपभोक्ता महंगाई, बेरोजगारी दावे और कंज्यूमर सेंटिमेंट जैसे डेटा आएंगे, जो फेडरल रिजर्व की नीतियों को प्रभावित कर सकते हैं।

रिलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील से जुड़ी कोई भी सकारात्मक खबर बाजार के मूड को और बेहतर बना सकती है।

यह भी पढ़ें: FPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असर

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के प्रवेश गौर का कहना है कि निवेशक इस हफ्ते खासकर खपत (consumption) और कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़े सेक्टर्स पर नजर रखेंगे। हालांकि फेड के रुख और अंतरराष्ट्रीय व्यापार की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है।

क्रूड ऑयल की कीमतें और रुपये-डॉलर का रुझान भी बाजार की चाल तय करेंगे।

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के पुनीत सिंघानिया का कहना है कि हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कटौती से बाजार की भावना को सहारा मिल सकता है और सेक्टोरल तेजी देखने को मिल सकती है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खे्मका ने कहा कि इस हफ्ते भारत और अमेरिका की महंगाई दर, यूरोपीय सेंट्रल बैंक का ब्याज दर फैसला और जापान की दूसरी तिमाही जीडीपी जैसे अहम आंकड़े भी बाजार की दिशा तय करेंगे।

अगला बड़ा इवेंट अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 16-17 सितंबर को होने वाली पॉलिसी बैठक होगी।

First Published - September 7, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट