facebookmetapixel
मुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में कब आएंगे 2-2 हजार रुपये? चेक करें डेट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्च

Canada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!

CILA ने कनाडा की नई इमीग्रेशन योजना को “सुधार का गंवाया मौका” बताते हुए इसे अव्यवस्थित और अव्यावहारिक करार दिया।

Last Updated- November 05, 2025 | 12:23 PM IST
Canadian Prime Minister Mark Carney
Canadian Prime Minister Mark Carney

कनाडा ने आने वाले तीन वर्षों (2026 से 2028 तक) के लिए के लिए अपने इमिग्रेशन लेवल्स प्लान की घोषणा की। इसके तहत हर साल लगभग 3,80,000 स्थायी निवासियों को देश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। यह योजना 2028 तक इसी दर से जारी रहेगी।

सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह कदम अब इमिग्रेशन को बढ़ाने के बजाय स्थिर करने की दिशा में है। इसका उद्देश्य आवास, स्वास्थ्य सेवाओं और श्रम बाजार की क्षमता के अनुसार प्रवासियों की संख्या को संतुलित करना है।

कनाडा 2028 तक कितने स्थायी निवासी स्वीकार करेगा?

कनाडा अगले कई वर्षों में नए स्थायी निवासियों का स्वागत करने जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, अगले तीन सालों (2025-2026) में कनाडा लगभग 3,80,000 नए स्थायी निवासियों को स्वीकार करेगा। यह संख्या 3,50,000 से 4,20,000 के बीच हो सकती है।

इनमें से अधिकांश आर्थिक वर्ग (Economic Class) के होंगे, जिनकी संख्या लगभग 2,39,800 होगी। परिवार पुनर्मिलन (Family Reunification) के तहत करीब 84,000 लोग आएंगे, जबकि शरणार्थी और मानवतावादी श्रेणी (Refugees, Protected Persons, Humanitarian) में लगभग 56,200 लोग शामिल होंगे।

वर्ष 2027 और 2028 में कनाडा में आने वाले स्थायी निवासियों की संख्या थोड़ी बढ़कर 3,80,000 से 3,85,000 के बीच रहेगी। इसमें आर्थिक वर्ग के लोग लगभग 2,44,700 होंगे, परिवार पुनर्मिलन के तहत 81,000 लोग और मानवतावादी और अन्य श्रेणियों के लोग 54,300 के करीब होंगे।

इसके अलावा, फ्रेंच भाषा बोलने वाले निवासियों को क्यूबेक के बाहर बढ़ावा दिया जाएगा। 2026 में उनका हिस्सा 9 प्रतिशत (लगभग 30,000 लोग) होगा, जो 2028 तक बढ़कर 10.5 प्रतिशत (लगभग 35,000 लोग) हो जाएगा।

इस योजना के तहत कनाडा हर साल विविध क्षेत्रों और जरूरतों के अनुसार लोगों का स्वागत करेगा और देश में स्थायी निवास बढ़ाने की दिशा में काम करेगा।

अस्थायी निवासियों के लिए नई योजना

कनाडा ने अस्थायी निवासियों (Temporary Residents) के लिए नई योजना की घोषणा की है। नई योजना के तहत अगले कुछ वर्षों में अस्थायी निवासियों की संख्या धीरे-धीरे कम होगी।

– 2026 में कुल 3,85,000 अस्थायी निवासियों की उम्मीद है, जिनमें 2,30,000 कामगार और 1,55,000 छात्र शामिल होंगे।

– 2027 में यह संख्या 3,70,000 होगी, जिसमें 2,20,000 कामगार और 1,50,000 छात्र शामिल होंगे।

– 2028 में भी कुल संख्या 3,70,000 रहने का अनुमान है, कामगार और छात्रों की संख्या 2027 जैसी ही रहेगी।

साथ ही, 2026 और 2027 में लगभग 33,000 वर्क परमिटहोल्डर स्थायी निवास (Permanent Residency) में परिवर्तित होंगे। अधिकारियों का कहना है कि ये लोग पहले से ही कनाडा की अर्थव्यवस्था और स्थानीय समुदायों में योगदान दे रहे हैं।

ओटावा का ध्यान ‘स्थिरकरण’ पर

कनाडा सरकार ने अपने नए आव्रजन (इमिग्रेशन) प्लान में यह संकेत दिया है कि अब वह एक “स्थिरकरण” के दौर में प्रवेश कर रही है। पिछले कुछ सालों में आव्रजन की तेज़ वृद्धि के बाद सरकार ने आवक को स्थिर रखने का इरादा दिखाया है – इसलिए आने वालों की संख्या स्थिर रखी गई है।

आर्थिक आव्रजन यानी नौकरी-आधारित प्रवेश ही अब भी मुख्य आधार बना हुआ है। कुल आए नए लोगों में लगभग दो-तिहाई ऐसे हैं जो एक्सप्रेस एंट्री और प्रांतीय नामांकन (Provincial Nominee Program) जैसे रास्तों से आ रहे हैं। सरकार का कहना है कि इसी नीति से निर्माण, स्वास्थ्य सेवा और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों की कुशल श्रम जरूरतें पूरी होती रहेंगी।

सरकार ने अस्थायी आव्रजन को भी नियंत्रित करने का इरादा जताया है ताकि आवास और सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव कम हो, पर साथ ही कुशल कामगारों की जरूरतों को भी पूरा रखा जाए।

कनाडा के नए प्लान के बारे में क्रिटिक्स की राय

कनाडा की नई इमीग्रेशन योजना को लेकर आलोचना तेज हो गई है। कनाडियन इमीग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (CILA) ने इसे “सुधार का गंवाया हुआ मौका” बताया है।

बिजनेस स्टैंडर्ड से साझा किए गए एक बयान में, CILA ने कहा कि कनाडा की इमीग्रेशन प्रणाली इस समय संकट में है और सरकार के पास कोई ठोस राष्ट्रीय रणनीति नहीं है। इस वजह से न केवल जनता का समर्थन कमजोर हो रहा है, बल्कि आवेदन करने वालों का अनुभव भी बेहद खराब हो गया है।

CILA के अनुसार, कुछ इमीग्रेशन प्रोग्रामों में आवेदन पर फैसला आने में 10 साल से भी ज्यादा समय लग रहा है, और सरकार के पास बैकलॉग घटाने की कोई स्पष्ट योजना नहीं है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार नए बिल C-2 और C-12 के जरिए आवेदन रद्द करने का अधिकार अपने पास रखना चाहती है, जो पूरी तरह “अस्वीकार्य” है।

CILA ने कहा कि नई योजना से प्रणाली में विश्वास बहाल नहीं होगा। स्थायी और अस्थायी निवासियों की संख्या में कटौती से दबाव और बढ़ेगा। संगठन का मानना है कि सरकार के लक्ष्य जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते और इससे कनाडा की तीन प्रमुख नीतिगत प्राथमिकताएं – अर्थव्यवस्था को मजबूत करना, परिवारों का पुनर्मिलन और मानवीय सहायता प्रदान करना-पूरी नहीं होंगी।

First Published - November 5, 2025 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट