भारत पांचवें और छठे स्थान के इस मैच में शुरू से हावी हो गया। उसने दोनों हाफ में तीन . तीन गोल किये।
कोठाजीत सिंह ने मैच के छठे मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को शुरूआती बढ़त दिलायी। इसके पांच मिनट बाद गुरजिंदर सिंह ने एक अन्य पेनल्टी कार्नर पर गोल करके टीम की बढ़त दोगुनी कर दी।
आकाशदीप सिंह ने 24वें मिनट में मनदीप के पास पर गोल करके भारत को मध्यांतर तक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। आकाशदीप ने 40वें मिनट में फिर गोल किया जिससे स्कोर 4-0 हो गया। ओमान हालांकि 58वें मिनट में अपना गोल करने में सफल रहा। उसकी तरफ से यह गोल मोहम्मद हूबैस अल शार ने पेनल्टी कार्नर पर किया।
मलक सिंह ने 66वें मिनट में भारत की तरफ से पांचवां गोल दागा जबकि आकाशदीप ने हूटर बजने से दो मिनट पहले अपना तीसरा गोल करके टीम को बड़ी जीत दिलायी।
भाषा