facebookmetapixel
आरबीआई बदल सकता है नियम, बैंक बिना पूर्व अनुमति बना सकेंगे सहायक कंपनियांप्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलरक्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरारउपेंद्र कुशवाहा बोले – नीतीश ही रहेंगे NDA का चेहरा, बिहार चुनाव में नेतृत्व को लेकर नहीं कोई मतभेदकोविड के बाद मांग में उछाल से कंपनियों का मुनाफा तीन गुना बढ़ापराली जलाने में कमी के बावजूद बढ़ा प्रदूषणमैग्नेट रिसाइक्लिंग पर जोर, पीएलआई योजना में शामिल करने की सिफारिशAI में भारत का जलवा! फ्रांस-जापान को पछाड़ा, अब कनाडा और इजरायल के करीबStock market holiday: क्या बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा? BSE-NSE पर ट्रेडिंग होगी या नहींआपने भी की दिवाली शॉपिंग? जानें Amazon-Flipkart पर किस चीज की हुई सबसे ज्यादा खरीदारी

एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनक

वित्तीय सेवाओं में सबसे अधिक निकासी देखी गई जहां एफपीआई ने 9,817 करोड़ रुपये निकाले।

Last Updated- September 06, 2025 | 8:39 AM IST
FPI
Representative Image

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) अगस्त के दूसरे पखवाड़े के दौरान घरेलू इक्विटी में 14,020 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। लिहाजा, वित्तीय सेवाओं और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शेयरों को सबसे ज्यादा झटका लगा। प्राइम इन्फोबेस द्वारा संकलित आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

वित्तीय सेवाओं में सबसे अधिक निकासी देखी गई जहां एफपीआई ने 9,817 करोड़ रुपये निकाले। इसके बाद आईटी (4,905 करोड़ रुपये), तेल गैस और कंज्यूमेबल फ्यूल (2,017 करोड़ रुपये), बिजली (1,708 करोड़ रुपये) और दूरसंचार (1,680 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।

दूसरी ओर एफपीआई की खरीदारी की अगुआई ऑटोमोबाइल और ऑटो कलपुर्जा (2,617 करोड़ रुपये) ने की। इन क्षेत्रों को वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) की दरों को तर्कसंगत बनाने से उत्पन्न आशावाद से मदद मिली। एफपीआई ने सेवा क्षेत्र (1,967 करोड़ रु.), रसायन (1,161 करोड़ रु.), निर्माण सामग्री (785 करोड़ रु.) और पूंजीगत वस्तुओं (764 करोड़ रु.) में भी रुचि दिखाई।

सकारात्मक एफपीआई निवेश के चलते अगस्त में निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 5.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट आई। विश्लेषकों ने जीएसटी पुनर्निर्धारण के बाद ऑटो पर नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने को इसका श्रेय दिया।

बाजार के एक रणनीतिकार ने कहा, वाहन निर्माताओं के लिए धारणा इस कारण अनुकूल हो गई क्योंकि जीएसटी की प्रभावी दरों में कमी से मांग और राजस्व वृद्धि के आसार हो गए। इसके विपरीत वृद्धि की अनिश्चितताओं, पहली तिमाही की कमजोर आय तथा वैश्विक प्रतिकूल हालात के बीच चुनौतीपूर्ण निर्यात परिदृश्य के कारण आईटी क्षेत्र में बिकवाली हुई।

First Published - September 6, 2025 | 8:39 AM IST

संबंधित पोस्ट