यामाहा के राइडर लोरेंजो ने चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर चल रहे माक्र्वेज को कोई मौका नहीं दिया और होंडा के राइडर को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। होंडा के ही डेनी पेड्रोसा तीसरे स्थान पर रहे।
माक्र्वेज के चैम्पियनशिप में अब 318 अंक हो गए हैं। उन्होंने स्पेन के अपने साथी ड्राइवर लोरेंजा पर 13 अंक की बढ़त बना रखी है।
लोरेंजो सत्र की अंतिम रेस में अधिकतम 25 अंक हासिल कर सकते हैं और ऐसे में 20 वर्षीय माक्र्वेज के पास सबसे युवा मोटो जीपी विश्व चैम्पियन बनने के अलावा 35 साल में अपने पहली ही सत्र में विश्व खिताब जीतने वाला पहला राइडर बनने का मौका भी है।