एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा
अन्य समाचार हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार गिरफ्तार
'

हत्या के आरोप में पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार गिरफ्तार

PTI

- October,07 2013 9:33 PM IST

थाना प्रभारी महावीर सिंह ने आज बताया कि कल 40 वर्षीय इशत्याक की मुरलीपुर गांव के जंगल में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद कु लोगांे ने घटना को सांप्रदायिक घटना का रुप देने की कोशिश करते हुये दूसरे संप्रदाय के लोगांे पर हत्या का शक जाहिर करते हुए हंगामा किया था।

पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी खुर्शीदा खातून :32: को हिरासत में लेकर पूता की तो उसने बताया कि पति की हत्या अपने प्रेमी सन्नवर :24: के साथ मिलकर करवाई ।

पुलिस ने खुर्शीदा खातून, सन्नवर, दीनू उर्फ दीन, मोहम्मद अरशद को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खुर्शीदा के कहने पर ही उसके पति इशत्याक की हत्या की थी। पुलिस के अनुसार खुर्शीदा के सन्नवर से फिले दो सालों से अवैध संबंध थे।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर घटना के बाद उनको उम्मीद थी कि इशत्याक की हत्या की घटना को सांप्रदायिक घटना माना जाएगा। इससे वे सभी बच जाएंगे और मृतका को शासन से मदद राशि भी मिल जाएगी।

भाषा सं कवीन्द्र

संबंधित पोस्ट