facebookmetapixel
CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोरStocks to Watch today: टाइटन, जुबिलेंट फूडवर्क्स, गोदरेज कंज्यूमर, अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयर फोकस मेंStock Market today: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी डाउन; आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?वेनेजुएला देगा अमेरिका को 5 करोड़ बैरल तक तेल, ट्रंप बोले- बिक्री का पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगाAI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंह

चीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिली

वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा उद्योग के लिए जरूरी खनिजों की कमी बनी हुई है। चीन ने निर्यात ढीला करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कंपनियों को कोई खेप नहीं मिली।

Last Updated- September 11, 2025 | 9:12 AM IST
India's dependence on imports from China increased, exports fell; Threat looming on trade balance? भारत की चीन से आयात पर निर्भरता बढ़ी, निर्यात गिरा; व्यापार संतुलन पर मंडरा रहा खतरा?

अभी तक भारत के वाहन निर्माताओं को महत्त्वपूर्ण खनिजों और मैग्नेट निर्यात पर चीन के आश्वासन के बावजूद कोई आपूर्ति नहीं हुई है। इस मामले के जानकार व्यक्तियों के मुताबिक इस क्षेत्र में अनिश्चितता कायम है। दरअसल, चीन ने महत्त्वपूर्ण खनिजों और मैग्नेट के निर्यात पर बंदिशों पर भारत की चिंताओं के समाधान का आश्वासन दिया है।

इस मामले की जानकारी देने वाले एक व्यक्ति ने बताया, ‘चीन के आश्वासन के बावजूद किसी भी कंपनी (घरेलू) को चीन के आपूर्तिकर्ताओं से आपूर्ति प्राप्त नहीं हुई है।’ चीन के विदेश मंत्री वांश शी ने बीते महीने भारत के दौरे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को वादा किया था कि चीन महत्त्वपूर्ण खनिजों सहित अन्य उत्पादों पर लगाए गए निर्यात के प्रतिबंधों को ढीला करेगा।

महत्त्वपूर्ण खनिज व मैग्नेट वाहन व वाहन कलपुर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेडिकल उद्योग और रक्षा क्षेत्र तक के लिए अहम हैं। इनका निर्यात 4 अप्रैल के बाद से चीन निर्यात लाइसेंस मानदंडों के तहत करता है। अमेरिका के चीन के उत्पादों पर शुल्क बढ़ाया था और इसके जवाब में चीन ने प्रतिबंध लगाए थे। नए नियमों के तहत चीन के विक्रेताओं को निर्यात को मंजूरी लेगी होगी।

यह भी पढ़ें: भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजना

इसके तहत चीनी विक्रेताओं को आयातक यह गांरटी दे सकता है कि इन सामग्रियों का दोहरा इस्तेमाल या रक्षा संबंधित ऐप्लिकेशन के लिए नहीं किया जाएगा। हालांकि यह प्रक्रिया लंबी और और जटिल है। दरअसल इन निर्यात प्रतिबंधों के बाद से भारत राजनयिक तरीकों के जरिए चीन से वार्ता कर रहा है ताकि भारत के निर्यातकों को महत्त्वपूर्ण कच्चे खनिज की खेप मिल सके।

भारत के वाहन उद्योग ने महत्त्वपूर्ण खनिज के मैग्नेट के निर्यात पर प्रतिबंधों लगाए जाने के बाद जून में भारत सरकार के समक्ष चिंताएं उजागर की थीं। वाहन उद्योग ने कहा था कि चीन से इन महत्त्वपूर्ण कच्चे खनिजों के आयात को मंजूरी मिलने में देरी के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों सहित वाहनों के निर्धारित उत्पादन में व्यवधान उत्पन्न हुआ था।

First Published - September 11, 2025 | 9:12 AM IST

संबंधित पोस्ट