facebookmetapixel
Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकसको-ओनर होने पर ही को-बॉरोअर को होम लोन पर कटौती का फायदाEU ट्रेड डील से तिरुपुर को बड़ी राहत, परिधान निर्यात में बांग्लादेश से आगे निकलने की उम्मीदजमा वृद्धि की सुस्ती से बैंक सीडी बाजार पर ज्यादा निर्भर, जुटाए 5.75 लाख करोड़ रुपयेड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरी

IDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिका

Zee एंटरटेनमेंट ने कहा यह आवेदन गलत और दुर्भावनापूर्ण है, कंपनी बैंक के दावे का विरोध करेगी।

Last Updated- September 11, 2025 | 9:29 AM IST
IDBI Bank

आईडीबीआई बैंक ने वित्तीय लेनदार के रूप में राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ज़ेडईईएल) के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिका दायर की है। इसमें 225 करोड़ रुपये से अधिक की चूक का दावा किया गया है। ज़ी एंटरटेनमेंट ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है कि आईडीबीआई बैंक ने ज़ी एंटरटेनमेंट को दिवालियापन और ऋणशोधन अक्षमता संहिता, 2016 की धारा 7 तथा दिवालियापन और ऋणशोधन अक्षमता नियम, 2016 के नियम 4 के तहत नोटिस भेजा है। उसने यह भी कहा कि वर्तमान आवेदन के तहत बैंक का कथित दावा आईडीबीआई बैंक और जी एंटरटेनमेंट के बीच हुए ऋण सेवा आरक्षित समझौते के तहत आता है। यह समझौता सिटी नेटवर्क्स ऋण सुविधाओं के लिए किया गया था।

शेयर बाजार को भेजी अपनी सूचना में कंपनी ने कहा कि मौजूदा आवेदन ‘कंपनी को परेशान और बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे’ से है। कंपनी ने कहा कि आईडीबीआई बैंक की याचिकाएं इससे पहले एनसीएलटी और एनसीएलएटी में खारिज की जा चुकी हैं, इसलिए उसे कोई वित्तीय असर पड़ने की आशंका नहीं है।

उसने यह भी कहा, ‘यह आवेदन दुर्भावनापूर्ण, धोखाधड़ीपूर्ण, निराधार है तथा कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। कंपनी बैंक के दावों का कड़ा विरोध करती है और इसे चुनौती देने के लिए सभी आवश्यक और उचित कदम उठा रही है। कंपनी बैंक के खिलाफ कानूनी उपाय भी अपना सकती है जिनमें प्राप्त सलाह के आधार पर दुर्भावनापूर्ण अभियोजन, मानहानि और हर्जाना शामिल है।’

First Published - September 11, 2025 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट