facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्य

IDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिका

Zee एंटरटेनमेंट ने कहा यह आवेदन गलत और दुर्भावनापूर्ण है, कंपनी बैंक के दावे का विरोध करेगी।

Last Updated- September 11, 2025 | 9:29 AM IST
IDBI Bank

आईडीबीआई बैंक ने वित्तीय लेनदार के रूप में राष्ट्रीय कंपनी कानून पंचाट (एनसीएलटी) में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ज़ेडईईएल) के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए याचिका दायर की है। इसमें 225 करोड़ रुपये से अधिक की चूक का दावा किया गया है। ज़ी एंटरटेनमेंट ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है कि आईडीबीआई बैंक ने ज़ी एंटरटेनमेंट को दिवालियापन और ऋणशोधन अक्षमता संहिता, 2016 की धारा 7 तथा दिवालियापन और ऋणशोधन अक्षमता नियम, 2016 के नियम 4 के तहत नोटिस भेजा है। उसने यह भी कहा कि वर्तमान आवेदन के तहत बैंक का कथित दावा आईडीबीआई बैंक और जी एंटरटेनमेंट के बीच हुए ऋण सेवा आरक्षित समझौते के तहत आता है। यह समझौता सिटी नेटवर्क्स ऋण सुविधाओं के लिए किया गया था।

शेयर बाजार को भेजी अपनी सूचना में कंपनी ने कहा कि मौजूदा आवेदन ‘कंपनी को परेशान और बदनाम करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे’ से है। कंपनी ने कहा कि आईडीबीआई बैंक की याचिकाएं इससे पहले एनसीएलटी और एनसीएलएटी में खारिज की जा चुकी हैं, इसलिए उसे कोई वित्तीय असर पड़ने की आशंका नहीं है।

उसने यह भी कहा, ‘यह आवेदन दुर्भावनापूर्ण, धोखाधड़ीपूर्ण, निराधार है तथा कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। कंपनी बैंक के दावों का कड़ा विरोध करती है और इसे चुनौती देने के लिए सभी आवश्यक और उचित कदम उठा रही है। कंपनी बैंक के खिलाफ कानूनी उपाय भी अपना सकती है जिनमें प्राप्त सलाह के आधार पर दुर्भावनापूर्ण अभियोजन, मानहानि और हर्जाना शामिल है।’

First Published - September 11, 2025 | 9:29 AM IST

संबंधित पोस्ट