Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफा
अन्य समाचार लुटेरों ने 11 लोगों को घायल किया
'

लुटेरों ने 11 लोगों को घायल किया

PTI

- October,03 2013 7:23 PM IST

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बलदेवनगर गांव में सुबह करीब तीन बजे 12 सशस्त्र बदमाशों ने रामविलास नामक डाक्टर के घर में घुसकर लूटपाट की। विरोध करने पर बदमाशों ने ना सिर्फ घर के लोगों को मारा पीटा, बल्कि मदद के लिये पहुंचे पड़ोसियों पर भी जानलेवा हमला किया। बाद में, बदमाश करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी तथा जेवरात लेकर भाग गये।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कुल 11 लोगों को घायल कर दिया, जिनमें रामविलास, शांति देवी तथा सुमन को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत नाजुक बतायी जाती है।

पुलिस अधीक्षक वी. डी. शुक्ला ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिये दो टीमें गठित की गयी हैं।

संबंधित पोस्ट