इस्लामाबाद, 9 सितंबर, :भाषा: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में आतंकवाद और उग्रवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने के लिए आज एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक से पहले शरीफ और पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने यहां प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की।
सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी और गृहमंत्री चौधरी निसार अली खान के अलावा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरल इस्लाम भी इस बैठक में शरीक हुए थे।
क्रिकेटर से राजनेता बने खान ने आतंकवाद के मुद्दे पर विवरण और इस पर सरकार की प्रतिक्रिया लेने के अलावा इस मुद्दे से निपटने के लिए अपना प्रस्ताव पेश करने के लिए इस सर्वदलीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख से एक विशेष मुलाकात की मांग की थी।
देश की सभी प्रमुख पार्टियों ने इस सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण स्वीकार किया था।
शरीफ की अध्यक्षता में होने वाले इस सर्वदलीय सम्मेलन में आईएसआई प्रमुख द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर विवरण दिया जाना निर्धारित था। इस सम्मेलन में सेना प्रमुख भी देश की सुरक्षा व्यवस्था से राजनीतिक नेतृत्व को सूचित करेंगे।
गृह मंत्री खान ने कहा कि सरकार देश में शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास कर रही है और राजनीतिक नेतृत्व इसमें वैसा ही पूर्ण सहयोग दे रहा है, जैसा कि उन्होंने कराची में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर दिया था।