बरोदा थाना के एसएचओ कुलदीप देशवाल और गोहाना डीएसपी यशपाल खटाना ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और यहां के सामान्य अस्पताल में लाया । महिला के शव को रोहतक पीजीआईएमएस में रैफर कर दिया।
खटाना ने बताया कि विजय: 30: का शव उसके पड़ोसी एवं मित्र अशोक के घर पड़ा मिला। अशोक ने पुलिस को बताया कि बीती रात विजय ने उसके साथ खाना खाया और दोनों सो गये। अशोक सुबह जल्दी उठकर घूमने चला गया तथा आकर उसने विजय को जगाया तो वह मृत अवस्था में था ।
दूसरी और रुखी गांव में जितेन्द्र :31: अपने ही घर के आंगन में मृत पड़ा मिला। मृतक की गर्दन पर किसी ने तेजदार हथियार से हमला कर रखा है।
तीसरी घटना कोहला गांव की है जिसमें पड़ोसियों कि साथ मारपीट में एक महिला किताबो :55: की मौत हो गई। महिला के शव को रोहतक पीजीआईएमएस रैफर किया गया है। मृतका के बेटे देवेन्द्र के बयान पर पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया।
खटाना ने बताया कि इसके अलावा रजबाहे में एक अग्यात युवका का शव बरामद किया गया है ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
भाषा सं कवीन्द्र
09031819 दि
नननन
 
                   
                   
                   
                   
                  