Netflix के भारत में 10 साल: कैसे स्ट्रीमिंग ने भारतीय मनोरंजन उद्योग की पूरी तस्वीर बदल दीEditorial: ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से भारत-अमेरिका व्यापार रिश्तों पर गहराया संकटट्रंप को धन्यवाद कि उनकी वजह से वापस आए सुधार‘VB-G Ram Ji’ कानून के बचाव में उतरेंगे केंद्रीय मंत्री और BJP के नेता, विपक्ष के अभियान को देंगे जवाबApple की बड़ी छलांग: भारत से आईफोन निर्यात पहली बार ₹2 लाख करोड़ के पार, PLI स्कीम का असरऑफिस से फैक्ट्री तक कर्मचारियों को पहुंचाने पर उबर का फोकस, कंपनी को दिख रहा यहां बड़ा अवसरबड़े दावे, सीमित नतीजे: AI के दौर में भी कई GCC सिर्फ कॉस्ट सेंटर बनकर रह गए, वैल्यू क्रिएशन से कोसों दूरदोपहिया उद्योग को 2026 में 9 फीसदी तक की ग्रोथ की उम्मीद, GST कटौती के चलते मांग बढ़ने के आसार2032 तक 3-नैनोमीटर चिप बनाएगा भारत, सेमीकंडक्टर महाशक्ति बनने की हमारी तैयारी: वैष्णवरिकॉर्ड निवेश और मजबूत रिटर्न: सोना-चांदी की तेजी से 2025 में भी मल्टी-ऐसेट फंडों ने दिखाया जलवा
अन्य समाचार 2006 के मालेगांव विस्फोट: नौ आरोपियों के रिहाई की संभावना
'

2006 के मालेगांव विस्फोट: नौ आरोपियों के रिहाई की संभावना

PTI

- August,30 2013 1:23 AM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: ने गिरफ्तार आरोपियों की आरोप मुक्त करने की अर्जियांे पर ऐतराज नहीं जताते हुए कहा कि उसके द्वारा जुटाए गए सबूत इससे पहले महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ता :एटीएस: और सीबीआई द्वारा एकत्र किए गए सबूत के अनुरूप नहीं हैं, जिसने इनके खिलाफ मुकदमा चलाने की सिफारिश की थी।

नौ आरोपियों की आरोपमुक्त करने की अर्जियों के जवाब मंे आतंकवाद निरोधक एजेंसी ने विशेष एनआईए अदालत को बताया कि आगे की जांच मंे चूंकि एनआईए द्वारा जुटाए गए सबूत एटीएस और सीबीआई के सबूत के अनुरूप नहीं हैं, इसलिए अदालत इस मामले में उचित आदेश दे सकती है।

एजेंसी ने कहा कि एटीएस और सीबीआई द्वारा दाखिल की गई अंतिम रिपोर्टों में निकाले गए निष्कर्षों के समर्थन में उसे कोई सबूत नहीं मिला है। इन दोनों एजेन्सियों ने ही पहले इस मामले की जांच की थी तथा आरोपियों के अभियोजन की सिफारिश की थी।

ये आरोपी 8 सितंबर 2006 के विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए थे। इन विस्फोट में 37 लोग मारे गए थे और 125 घायल हो गए थे।

बहरहाल, न्यायाधीश वाई डी शिंदे ने इस मामले की सुनवाई अगले महीने के लिए स्थगित दी है।

संबंधित पोस्ट