Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेUpcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असर
अन्य समाचार जीसीसी देशांे के लिए 2014 तक एक ही वीजा
'

जीसीसी देशांे के लिए 2014 तक एक ही वीजा

PTI

- August,26 2013 4:23 PM IST

इसका मकसद क्षेत्र के देशांे मंे आने वाले लोगों के लिए यात्रा की औपचारिकताआंे को सरल करना है।

मीडिया की खबरांे मंे कहा गया है कि यूरोप के शेनजेन वीजा की तरह जीसीसी पयर्टन वीजा योजना की अड़चने दूर कर ली गयी हैं। अब इसे क्रियान्वित करने की योजना है। नए वीजा की मदद से अरब देशांे तथा विदेशी पर्यटक आसानी से बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सउदी अरब तथा संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर सकेंगे।

खबरांे मंे कहा गया है कि एकल प्रवेश वीजा एक माह के लिए वैध होगा, जबकि बहु प्रवेशीय वीजा एक साल के लिए जारी किया जा सकता है।

आवेदक को जीसीसी वीजा हासिल करने के लिए उचित वित्तीय संसाधनांे का प्रमाण देना होगा।

संबंधित पोस्ट