₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्ताव
अन्य समाचार अधिकारी के तबादले संबंधी आरोप सही साबित हुये तो इस्तीफा दे दूंगा .. मोइली
'

अधिकारी के तबादले संबंधी आरोप सही साबित हुये तो इस्तीफा दे दूंगा .. मोइली

PTI

- August,14 2013 2:35 PM IST

मोइली ने आज यहां कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय में संयुक्त सचिव गिरिधर अरमाणे का कोई तबादला नहीं किया गया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी :सीपीआई: नेता गुरदास दासगुप्ता ने आरोप लगाया है कि रिलायंस के मामले में सख्ती दिखाने वाले अधिकारी का तबादला कर दिया गया।

मोइली ने कहा कि अरमाणे उसी सीट पर हैं और अपना काम कर रहे हैं, केवल कुछ जिम्मेदारियों उनसे लेकर दूसरे अधिकारी को दी गईं हैं। गैर..परंपरागत संसाधन और गैस मूल्य जैसी कुछ जिम्मेदारियां दूसरे संयुक्त सचिव को दी गयी हैं।

अरमाणे 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा :आईएएस: के अधिकारी हैं और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री एस. जयपाल रेड्डी ने उन्हें संयुक्त सचिव :उत्खनन: नियुक्त किया था।

मोइली ने कहा कि घरेलू गैस मूल्य के मामले में सरकार पहले ही फैसला ले चुकी है। अप्रैल 2014 से लेकर 2019 तक देश में उत्पादित गैस का दाम क्या होगा इसका निर्णय हो चुका है, अब केवल क्रियान्वयन का मुद्दा इसमें बचा है। जहां तक उत्खनन विभाग का मुद्दा है, वह अरमाणे के पास बना हुआ है। यही वह विभाग है जिसमें रिलायंस को कई तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ा।

दासगुप्ता के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मोइली ने कहा मैं आपको बार बार यह कह रहा हूं कि हमारी सोच बिल्कुल स्पष्ट है। हमने कोई भी निर्णय किसी की जरूरतों को देखते हुये नहीं लिया। यदि इसमें लेसमात्र भी कोई सबूत वह दिखाते हैं, मैं अगले दिन यहां इस सीट पर नजर नहीं आउंगा।

जारी भाषा

नननन

संबंधित पोस्ट