फिल्म उद्योग में अपने सहयोगियों के बीच काका के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता का गत वर्ष गंभीर रूप से बीमार होने के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था।
डिम्पल ने यहां एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, काकाजी को ना केवल एक अभिनेता बल्कि कांग्रेेस नेता के रूप में भी याद किया जाता है। हम राजीव शुक्ला :सांसद: से अनुरोध करेंगे कि कार्टर रोड का नाम राजेश खन्ना के नाम पर किया जाए।...यह एक अनुरोध है।
इस पर शुक्ला ने कहा, फिल्म जगत और एक सांसद के रूप में उनका काफी योगदान है। उनके प्रशंंसकों की संख्या बहुत अधिक थी। मैं इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय से अनुरोध करूंगा...उम्मीद करते हैं कि सड़क का नामकरण काकाजी के नाम पर किया जाए।
उन्होंने कहा, मुझे मुख्यमंत्री :पृथ्वीराज चव्हाण: से यह पता करना होगा कहीं कार्टर रोड का नामकरण नौशादजी :संगीतकार नौशाद अली: के नाम पर तो नहीं किया गया है।
यहां पर खन्ना की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर डिम्पल के अलावा, उनकी पुत्री और दामाद अक्षय कुमार एवं बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं।
खन्ना भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे और उन्होंने 15 लगातार एकल हिट फिल्में दी थीं। इस रिकार्ड को अभी भी कोई तोड़ नहीं पाया है।