संधार एमकिन इंडस्ट्रीज, संधार टेक्नोलॉजीज और एमकिन समूह का संयुक्त उद्यम है। संधार एमकिन दोपहिया वाहन हेलमेट के साथ 2019 में फंक्शनल, सुरक्षित और लाइफस्टाइल राइडिंग से जुड़े सामानों की श्रृंख्ला पेश करेगी।
कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि उसने अपना संयंत्र मानेसर में स्थापित किया है, जिसकी निर्माण क्षमता सालाना 20 लाख हेलमेट है।
संधार एमकिन इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक आयुष्मान मेहता ने कहा, "हमारा मानना है कि अब इस बाजार में प्रवेश करने का सही समय है, क्योंकि दोपहिया वाहन विनिर्माता और कई सरकारी संस्थाओं द्वारा हेलमेट इस्तेमाल के संबंध में सख्त सुरक्षा मानकों पर जोर दिया गया है।