कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ट्रांसफॉर्मर्स स्टार की सोनी पिक्चर्स के साथ बातचीत चल रही है। यह फिल्म द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित एक थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें वह ब्रैड पिट के साथ काम कर सकते हैं।
फिल्म की कहानी शर्मन टैंक के कमांडर और उनके क्रू सदस्यों के ईद गिर्द घूमती है जो खुद को दुश्मनों की सीमा के अंदर यानी नाजी जर्मनी में पाते हैं। यह समय वर्ष 1945 का था जब युद्ध खत्म होने वाला था।
लैबॉफ :26: इनमें से एक क्रू सदस्य का किरदार निभा सकते हैं जबकि पिट को पहले ही कमांडर की भूमिका के लिए साइन किया जा चुका है।