द हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर में कहा गया है कि मूनराइज किंगडम के निर्देशक ने यह भी बताया कि फिल्म में राल्फ फियानेस, टिल्डा स्विन्टन, जेफ गोल्डब्लम, वाइलेम डैफो, एफ मुरे अब्राहम, एड्रियन ब्रूडी और मैथ्यू एमेलरिक भी अलग अलग किरदारों में होंगे।
एंडरसन के मुताबिक, अभिनेता ओवेन विल्सन एक छोटी भूमिका निभा सकते हैं।
43 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि फिल्म 85 साल पहले की कहानी है। इसका मुख्य पात्र गुस्ताव है जिसकी भूमिका राल्फ फियानेस निभाएंगे।
भाषा