Free Ration Scheme: देश भर में सरकार द्वारा जारी फ्री राशन स्कीम का लाभ लेना अब और आसान होगा। अब राशन कार्ड के अलावा आधार कार्ड के माध्यम से भी फ्री राशन स्कीम के तहत राशन लिया जा सकता है। इस बारे में आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था UIDAI ने ट्वीट करते हुए बताया कि अब देशभर में आधार कार्ड के माध्यम से भी राशन लेने की सुविधा मिलेगी। अपडेट कराना होगा आधार कार्ड UIDAI ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि वन नेशन वन आधार प्रोग्राम के जरिए आप आधार कार्ड से देशभर में राशन ले सकते हैं। मगर इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। नजदीकी आधार सेंटर पर करें संपर्क आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आप नजदीकी आधार सेंटर पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी नहीं है तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाकर आधार सेंटर खोज सकते हैं। समस्या हो तो टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क आज के समय में लगभग सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार जरूरी दस्तावेज बन गया है। ऐसे में आपने आधार को अपडेट रखना आवश्यक हैं। आधार से संबंधित किसी भी तरह की समस्या हैं तो आप टोल फ्री नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको आधार से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी।
