कोविड स्वरूपों में ओमीक्रोन हावी | रुचिका चित्रवंशी और सोहिनी दास / नई दिल्ली/मुंबई January 03, 2022 | | | | |
भारत में कोविड-19 का ओमीक्रोन स्वरूप फैलने के संकेत नजर आ रहे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिन नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की गई, उनमें से 81.28 फीसदी ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए। जैन ने दिल्ली विधानसभा को बताया कि पिछले कुछ दिनों के दौरान जीनोम सीक्वेंसिंग की 187 रिपोर्ट आई हैं। इन 187 नमूनों में से 152 लोग ओमीक्रोन संक्रमित पाए गए। देश में दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज सुबह एक दिन में 33,750 मामले आए हैं। दैनिक जांच संक्रमण दर 3.84 फीसदी के पार निकल गई है। दिल्ली में पिछले सप्ताह के दौरान दैनिक मामलों मेें चार गुना बढ़ोतरी हुई है। यह रेड अलर्ट श्रेणी में आ गया है, जहां संक्रमण दर 6.46 फीसदी और कुल मामले 4,000 से आगे निकल गए हैं। दिल्ली में आज शाम एक संक्रमित की मृत्यु भी हुई है।
उत्तरी गोवा के एक बीच पर बिना मास्क या शारीरिक दूरी के गलियों में घूमते पर्यटकों की तस्वीरें चिंता बढ़ा रही हैं। इस तटीय राज्य में संक्रमण दर पहले ही 10 फीसदी से अधिक है। इन्साकॉग के वैज्ञानिक अनुराग अग्रवाल ने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया, 'शायद ओमीक्रोन सबसे पहले बड़े शहरों में तेजी से बढ़ेगा। उसके बाद सभी जगह फैलेगा।' उन्होंने कहा कि अभी ओमीक्रोन ने पूरी तरह डेल्टा की जगह नहीं ली है। संक्रमण दर में बढ़ोतरी उन कारकों में से एक है, जिसकी वजह से लोगों के आवागमन पर कड़े प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार किया जा रहा है। अन्य दो कारक कुल नए संक्रमण मामले और ऑक्सीजन बेड भरने का औसत है।
राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी के मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी ई श्रीकुमार ने कहा कि देश में ओमीक्रोन निश्चित रूप से कुछ समय में डेल्टा की जगह ले लेगा क्योंकि यह सार्स-कोव-2 के डेल्टा स्वरूप का ज्यादा संक्रामक स्वरूप है। श्रीकुमार ने कहा, 'यह प्रसार काफी तेज रह सकता है। दूसरी लहर के दौरान हमने देखा है कि डेल्टा स्वरूप को पहले से फैले हुए स्वरूप की जगह लेने में 4 से 5 महीने लगे थे। ओमीक्रोन के मामले में यह रफ्तार तेज हो सकती है।' उन्होंने कहा कि जिन शहरों या जगहों पर भीड़भाड़ अधिक है, वहां यह तेजी से फैलेगा। श्रीकुमार का यह भी मानना है कि इस बात के आसार हैं कि ओमीक्रोन डेल्टा से संक्रमित नहीं होने वाली आबादी को प्रभावित कर रहा है।
|