facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

पैदल चाल एथलीट प्रियंका गोस्वामी चीन में सातवें स्थान पर रहीं

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी गोस्वामी ने एक घंटे 29 मिनट और 48 सेकेंड का समय निकाला।

Last Updated- March 03, 2024 | 7:28 PM IST
पैदल चाल एथलीट प्रियंका गोस्वामी चीन में सातवें स्थान पर रहीं Walking athlete Priyanka Goswami finished seventh in China
Priyanka Goswami (Photo: Twitter)

भारत की राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी प्रियंका गोस्वामी ने रविवार को चीन के ताईकांग में ‘चाइनीज रेस वाकिंग ग्रां प्री’ की 20 किमी स्पर्धा में विदेश में अपना सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर सातवां स्थान हासिल किया। विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टूर में गोल्ड स्तर की इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्तर की एथलीट हिस्सा ले रही थीं।

पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी गोस्वामी ने एक घंटे 29 मिनट और 48 सेकेंड का समय निकाला। यह देश के बाहर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और करियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ समय है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2021 में 1:28:45 सेकेंड (राष्ट्रीय रिकॉर्ड) और 2023 में 1:28:50 सेकेंड का रहा था। ताइकांग में पैदल चाल स्पर्धा की कुछ शीर्ष एथलीट हिस्सा ले रही थी।

शीर्ष छह में चीन की पांच एथलीट शामिल रहीं। हांगझोउ एशियाड की रजत पदक विजेता झेनजिया एमए ने 1:26:07 सेकेंड के समय से खिताब जीता। झेनजिया की हमवतन और हांगझोउ एशियाड की स्वर्ण पदक विजेता जियायु यांग 1:26:07 सेकंड के समय से दूसरे स्थान पर रहीं जबकि 36 वर्षीय चार बार की विश्व चैम्पियन और 2016 ओलंपिक स्वर्ण तथा 2020 तोक्यो ओलंपिक की कांस्य विजेता हांग लियू 1:26:47 सेकंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं।

Also read: तीन मार्च : क्रिकेट के लिए खास है आज का दिन, आज के दिन हुई थीं कई बड़ी घटनाएं

गोस्वामी पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए पिछले दो महीनों से आस्ट्रेलिया में कैनबरा के पास ऊंचाई पर बने ट्रेनिंग सेंटर में पैदल चाल कोच ब्रेंट वालेंस के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग ले रही हैं। गोस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘चीन के ताइचांग में विश्व एथलेटिक्स पैदल चाल टूर (गोल्ड स्तर) में तीसरा व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 20 किमी में सातवें स्थान पर रहीं और इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रही हूं।’’

First Published - March 3, 2024 | 7:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट