facebookmetapixel
जिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनी

इंग्लैंड दौरे से पहले Virat Kohli का टेस्ट से ब्रेक! BCCI की अपील पर अटकी उम्मीदें

कोहली का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब रोहित शर्मा भी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं।

Last Updated- May 10, 2025 | 12:20 PM IST
Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है और उन्होंने इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जानकारी भी दे दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें इस फैसले पर दोबारा सोचने को कहा है, क्योंकि इंग्लैंड दौरा जल्द ही शुरू होने वाला है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, “विराट ने अपने फैसले के बारे में बोर्ड को बता दिया है। उन्होंने कहा है कि वह टेस्ट क्रिकेट से आगे बढ़ना चाहते हैं। बोर्ड ने उन्हें अनुरोध किया है कि वह अपने फैसले पर फिर से विचार करें। फिलहाल उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।”

ALSO READ: भारत पाकिस्तान तनातनी के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख से की बात, तनाव कम करने को कहा

कोहली का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब रोहित शर्मा भी हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में भारत की टेस्ट टीम में अनुभव और नेतृत्व दोनों की कमी महसूस की जा सकती है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए टीम चयन जल्द होना है और ऐसे में कोहली का अंतिम निर्णय बेहद अहम हो सकता है।

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली कथित तौर पर इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने पहले टेस्ट में शतक लगाया था, लेकिन बाकी सीरीज में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। कोहली ने पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 23.75 की औसत से रन बनाए और आठ में से सात बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर आउट हुए।

टीम कॉम्बिनेशन पर असर

अगर कोहली संन्यास की घोषणा करते हैं, तो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर अपेक्षाकृत अनुभवहीन हो सकती है। ओपनिंग में केएल राहुल, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के खेलने की उम्मीद है, जबकि निचले क्रम में ऋषभ पंत मौजूद होंगे। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी टीम को खलेगी।

इन दोनों दिग्गजों ने पिछले करीब 11 वर्षों में टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है—कोहली ने दिसंबर 2014 से और रोहित ने फरवरी 2022 से कप्तानी की। अब दोनों के हटने के बाद चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी को कमान सौंप सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे हैं।

इस साल की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक कार्यक्रम में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपनी सोच साझा की थी। उन्होंने कहा था, “शायद मेरे पास चार साल बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया दौरे का मौका नहीं होगा।” उन्होंने मानसिक दबाव की बात भी स्वीकार की थी, “जब आप बाहरी निराशा को अपने अंदर ले आते हैं, तो खुद पर बोझ डालने लगते हैं।”

First Published - May 10, 2025 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट