facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

कीमत चढ़ी तो छोटी कारों की चाहत घटी

Last Updated- December 11, 2022 | 6:47 PM IST

देसी कार बाजार में फिलहाल सुधार के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि महंगाई बढ़ रही है और कारों की कीमत भी चढ़ रही है। आम तौर पर इंट्री लेवल या छोटी कारों को इस बाजार की सेहत भांपने के लिए नब्ज माना जाता है और नब्ज काफी कमजोर चल रही है क्योंकि वित्त वर्ष 2021-22 में कारों की कुल बिक्री में इंट्री लेवल यानी छोटी कारों पिछले सात साल के सबसे कम स्तर पर रह गई। कार कंपिनयों और विश्लेषकों का कहना है कि कारों के बाजार में तेजी तभी आएगी जब आर्थिक वृद्धि रफ्तार पकड़ेगी, आय बढ़ेगी और सेमीकंडक्टर की कि ल्लत दूर होगी।
मारुति सुजूकी इंडिया में कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘हैचबैक कारें अब आम खरीदार की पहुंच से बाहर हो रही हैं। सुरक्षा और उत्सर्जन के मामले में कई नए कायदे आने के बाद ंकीमतें चढ़ गई हैं और महंगाई ने रही सही कसर पूरी कर दी है।’ उद्योग का अनुमान है कि इंट्री लेवल कारों का औसत ऑन-रोड मूल्य वित्त वर्ष 2022 के अंत में 5,57,332 रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 2015 की तुलना में करीब 42 फीसदी बढ़ गया। उस समय औसत दाम 3,39,221 रुपये था। कीमत में इस तरह के इजाफे के कारण छोटी कार उन लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं, जो दोपहिया छोड़कर कार की सवारी करने की चाहत रखते हैं। एक दिक्कत यह भी है कि इंट्री लेवल की कारें खरीदने वाले आम तौर पर कीमत को लेकर काफी संवेदनशील होते हैं और दाम में मामूली इजाफा होने पर भी वे खरीदारी का विचार त्याग देते हैं। आंकड़े खुद अपनी कहानी कहते हैं, ‘ऑल्टो, वैगन आरए सैंट्रो और आई10 जैसी इंट्री लेवल छोटी कारों की कुल कार बिक्री में हिस्सेदारी हालिया संपन्न वित्त वर्ष में केवल 17.9 फीसदी रह गई थी। यह सात साल का सबसे कम आंकड़ा है क्योंकि वित्त वर्ष 2015 के अंत में हिस्सेदारी 27.3 फीसदी थी। अगर बिकने वाली कारों की संख्या देखें तो भी 2015 की 7,09,832 छोटी कारों की तुलना में 2022 में महज 5,50,578 छोटी कार बिकीं।
हालांकि श्रीवास्तव एक दिलचस्प बात बताते हैं। उनका कहना है कि इंट्री लेवल की कारों की बिक्री बेशक कम हुई है मगर पहली बार कार खरीदने वालों की कुल कार बिक्री में हिस्सेदारी 46.47 फीसदी पर बनी हुई है। उसकी बड़ी वजह यह है कि वे इंट्री लेवल कार खरीदने के बजाय बेहतर फीचर वाली प्रीमियम हैचबैक या कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीद रहे हैं। पहली कार खरीदने वालों का कॉम्पैक्ट एसयूवी की ओर बढ़ता रुझान और इंट्री लेवल कारों के प्रति बेरुखी देखकर कार कंपनियां भी ऐसी छोटी कारों के मॉडल बंद कर रहे हैं। यही वजह है कि वित्त वर्ष 2015 में इंट्री लेवल के करीब दर्जन भर मॉडल थे मगर 2022 में ऐसे मॉडलों की संख्या केवल 7 रह गई।

First Published - May 24, 2022 | 12:30 AM IST

संबंधित पोस्ट