भारत में यात्री वाहनों की बिक्री साल भर पहले की तुलना में इस साल फरवरी में 17.92 फीसदी बढ़कर 2,81,380 वाहन हो गई। वाहन उद्योग के संगठन सायम ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पिछले साल फरवरी में यात्री वाहनों की बिक्री 2,38,622 वाहन रही थी।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स यानी सायम के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2020 की 12,94,787 इकाइयों की तुलना में डीलरों की दोपहिया वाहन बिक्री भी 10.2 फीसदी बढ़कर 14,26,865 वाहन हो गई। फरवरी माह में मोटरसाइकिल की बिक्री 11.47 फीसदी बढ़कर 9,10,323 वाहन हो गई, जो फरवरी 2020 में 8,16,679 वाहन थी।
इसी तरह स्कूटरों की बिक्री साल भर पहले की 4,22,168 वाहन की तुलना में 10.9 फीसदी बढ़कर 4,64,744 वाहन पर पहुंच गई। हालांकि, इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री पिछले साल फरवरी की 41,300 वाहन की तुलना में 33.82 फीसदी घटकर 27,331 इकाई रह गई।
बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए सायम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अप्रैल-फरवरी की अवधि के लिए यात्री वाहनों की कुल बिक्री अभी भी 2015-16 के स्तर से नीचे है। दोपहिया वाहनों के लिए यह 2014-15 के स्तर से नीचे है। उन्होंने कहा, स्टील की बढ़ती कीमत, सेमीकंडक्टर की अनुपलब्धता और उच्च कंटेनर शुल्क सहित आपूर्ति शृंखला की चुनौतियां, उद्योग के सुचारू कामकाज में बाधाएं हैं।
