भारत में पहली बार आयोजित हो रहे इस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता में 4.5 लाख लोग हिस्सा। लेंगे वहीं दुनिया भर के 200 देशों में इसका सीधा प्रसारण होगा।
प्रदेश सरकार के खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मोटो जीपी के आयोजन से दुनिया के 200 से अधिक देशो में ब्रांड यूपी स्थापित होगा और प्रदेश पसंदीदा स्थल के तौर पर उभरेगा।
मिनटों में बिक गए 800 रुपये से 1.80 लाख रुपये तक के टिकट
नोएडा में हो रहे मोटो जीपी के लिए दीवानगी का आलम यह है कि 800 रुपये से लेकर 1.80 लाख रुपये तक की कीमत के टिकट पूरी तरह से बिक चुके हैं।
तीन दिनों तक चलने वाली इस बाइक रेसिंग में हर दिन 1.5 लाख लोग हिस्सा लेंगे जिनमें विदेशों से आए 10,000 से ज्यादा लोग शामिल हैं। मुख्य रेसिंग इवेंट अंतिम दिन 24 सितंबर को होगी। मोटो जीपी में इस क्षेत्र की 11 नामी टीमें हिस्सा ले रही हैं।
मोटो जीपी में 275 कंपनियां ले रही भाग
नोएडा में हो रही मोटो जीपी में बीएमडब्लू, रेडबुल, हांडा, ओकले, शेल, बी-विन, अमेज़न, डीएचएल, पेट्रोनास, पोलिनी, गो प्रो, मान्सटर, मोटुल, टिसाट, रेपसाल जैसी 275 दिग्गज कंपनियां भाग ले रही हैं।
मोटो जीपी को लेकर दीवानगी का आलम इस कदर है कि आयोजन की तारीख से दो महीने पहले ही नोएडा, ग्रेटर नोयडा के होटलों व गेस्ट हाउस में तिल रखने की जगह नहीं मिल रही थी। दुनिया की जानी-मानी बाइक रेसिंग कंपनियों के बड़े अधिकारी भी इस इवेंट में हिस्सा लेने आ रहे हैं।
मोटो जीपी को आगे से हर साल आयोजित किया जाएगा
प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारी इन बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक निवेश पर चर्चा भी करेंगे। पूरे आयोजन को पर्यटन की दृष्टि से भी देश-विदेश मे प्रचारित करने के लिए प्रदेश सरकार ने ताजमहल और वाराणसी के घाटों को भी प्रचार में शामिल किया है।
अधिकारियों का कहना है कि मोटो जीपी को आगे से हर साल आयोजित किया जाएगा और इसकी लोकप्रियता को प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयोग किया जाएगा।