देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki की त्योहारी सीजन से पहले बिक्री में दोगुने से भी अधिक वृद्धि देखी गई है। गणपति उत्सव और ओणम के कारण कंपनी की वृद्धि में 250 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में Maruti Suzuki की कुल बिक्री 1.76 लाख यूनिट रही है। पिछल साल सितंबर में कंपनी कुल 86 हजार यूनिट ही बेच पाई थी। Maruti Suzuki ने अपने बयान में कहा कि सबसे अधिक बिक्री छोटी कारों का हुआ है। Alto और Expo जैसी छोटी कार की बिक्री लगभग 30 हजार तक पहुंच गई।
Swift, Baleno जैसी कार की बिक्री भी बढ़ी
कंपनी का कहना है कि Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Desire जैसी कारों की बिक्री में भी काफी वृद्दि हुई है। इस सितंबर में इस केटेगरी की कुल 72,176 यूनिट कारें बेची गई। जबकि पिछले साल सितंबर में इस केटेगरी की सिर्फ 21 हजार कारें ही बिकी थी। सितंबर में Suzuki Brezza, S- Cross और Ertiga जैसे वाहन की कुल 32,574 यूनिट बिकी, जबकि पिछले साल सिर्फ 18,500 यूनिट ही बिकी थी।
दूसरी कंपनियां भी मालामाल
वाहनों की बिक्री में वृद्धि Maruti Suzuki के अलावा दूसरी कंपनियों में भी देखी गई है। Tata Motors ने सितंबर में कुल 80633 यूनिट वाहन बेचे। जो पिछले साल के मुकाबले 44 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल सितंबर में Tata Motors ने कुल 56 हजार वाहन बेचे थे। Tata Motors के अलावा Hyundai Motors की बिक्री में भी 38 प्रतिशत की वृद्धि हुई। सितंबर में Hyundai Motors ने कुल 63,201 यूनिट बेचे जो पिछले साल की समान अवधि में 45,791 थी।