ऋषभ पंत को लेकर आई खबर सबको चौंका रही है। एक क्रिकेटर का सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से क्या नाता हो सकता है? पंत को लेकर ये गुत्थी हम सुलझा रहे हैं। दरअसल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी (TechJockey) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। टेकजॉकी के सह-संस्थापक आकाश नांगिया ने पंत के जुनून, प्रेरणा और दूरगामी सोच को ब्रांड के लिए आदर्श बताया।
ऋषभ पंत को ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाए जाने पर कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि एक क्रिकेटर के रुप में पंत को लगता है कि पेशेवर खेलों में प्रौद्योगिकी के प्रगतिशील उपयोग ने प्रशंसकों के देखने के अनुभव को बेहतर बनाया है। एक पेशेवर एथलीट के रूप में, पंत का मानना है कि टेक्नोलॉजी के उपयोग से पूरे sport ecosystem में भागीदारी और प्रशंसकों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।
ऋषभ पंत ने टेकजॉकी का ब्रांड एम्बैसडर बनाए जाने के बाद कहा कि पेशेवर खेलों में प्रौद्योगिकी के प्रगतिशील उपयोग को देखना बेहद उत्साहजनक है। मेरा मानना है कि इसने प्रशंसकों के लिए देखने के अनुभव और जुड़ाव को काफी हद तक बढ़ाया है।
आपको बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सितंबर, 2024 में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी निवेश (invest) किया है। शॉर्क टैंक के इन्वेटर्स की तरह, पंत ने भी इस start-up में 7.40 करोड़ रुपये का इन्वेटमेंट करके 2% की हिस्सेदारी खरीदी है। पंत के कंपनी में 7.40 करोड़ रुपये में 2% हिस्सेदारी हासिल करते ही फर्म का मूल्यांकन 370 करोड़ रुपये (लगभग 44.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया। 2017 में स्थापित यह कंपनी सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ती है और हाल ही में कंपनी ने अपने कारोबार का अमेरिकी बाजार में विस्तार किया है। नई फंडिंग से कंपनी को मार्केटिंग और वैश्विक विस्तार में मदद मिलेगी।
टेकजॉकी के सह-संस्थापक आकाश नांगिया ने कहा कि पूंजी 370 करोड़ रुपये के पोस्ट-मनी मूल्यांकन पर जुटाई गई है। स्टार्टअप इस फंड का उपयोग मार्केटिंग प्रयासों को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक विक्रेताओं को जोड़ने के लिए करेगा। वित्त वर्ष 24 में, टेकजॉकी ने 125 करोड़ रुपये का राजस्व (revenue) अर्जित किया, जिसमें से 7-10 करोड़ रुपये Ad sales से कमाए। बाकी रेवेन्यू विक्रेताओं के जरिए आया। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 25 में 170-180 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना है।