facebookmetapixel
Budget 2026: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें ट्रेडिंग? 1 फरवरी के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रेटेजीबजट से एक दिन पहले क्यों लुढ़क गया शेयर बाजार?Indian Equities: 14 साल में सबसे कम भरोसा, भारत से क्यों दूर हो रहे हैं विदेशी निवेशक?India-EU FTA पर मूडीज का आया बयान; निर्यात, MSME और रोजगार पर क्या कहा?ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीद

ये क्या ! क्रिकेटर ऋषभ पंत सॉफ्टवेयर कंपनी में ?

टीम इंडिया क्रिकेटर को लेकर हुआ ये खुलासा चौकाने वाला है। टीम इंडिया क्रिकेटर अब तक एफएमसीजी कंपनियों के विज्ञापन करते दिखते थे। लेकिन ऋषभ पंत ने सबको चौंका दिया।

Last Updated- December 11, 2024 | 10:47 PM IST
ऑफ़लाइन सॉफ़्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी (टेकजॉकी) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड सहयोगी बनाया है

ऋषभ पंत को लेकर आई खबर सबको चौंका रही है। एक क्रिकेटर का सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री से क्या नाता हो सकता है? पंत को लेकर ये गुत्थी हम सुलझा रहे हैं। दरअसल ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी (TechJockey) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। टेकजॉकी के सह-संस्थापक आकाश नांगिया ने पंत के जुनून, प्रेरणा और दूरगामी सोच को ब्रांड के लिए आदर्श बताया।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस TechJockey के Brand Ambassador

ऋषभ पंत को ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाए जाने पर कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि एक क्रिकेटर के रुप में पंत को लगता है कि पेशेवर खेलों में प्रौद्योगिकी के प्रगतिशील उपयोग ने प्रशंसकों के देखने के अनुभव को बेहतर बनाया है। एक पेशेवर एथलीट के रूप में, पंत का मानना ​​है कि टेक्नोलॉजी के उपयोग से पूरे sport ecosystem में भागीदारी और प्रशंसकों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है।

ऋषभ पंत ने टेकजॉकी का ब्रांड एम्बैसडर बनाए जाने के बाद कहा कि पेशेवर खेलों में प्रौद्योगिकी के प्रगतिशील उपयोग को देखना बेहद उत्साहजनक है। मेरा मानना ​​है कि इसने प्रशंसकों के लिए देखने के अनुभव और जुड़ाव को काफी हद तक बढ़ाया है।

एक सॉफ्टवेयर कंपनी से कैसे जुड़े ऋषभ पंत?

आपको बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सितंबर, 2024 में ऑनलाइन सॉफ्टवेयर मार्केटप्लेस टेकजॉकी निवेश (invest) किया है। शॉर्क टैंक के इन्वेटर्स की तरह, पंत ने भी इस start-up में 7.40 करोड़ रुपये का इन्वेटमेंट करके 2% की हिस्सेदारी खरीदी है। पंत के कंपनी में 7.40 करोड़ रुपये में 2% हिस्सेदारी हासिल करते ही फर्म का मूल्यांकन 370 करोड़ रुपये (लगभग 44.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर) हो गया। 2017 में स्थापित यह कंपनी सॉफ्टवेयर विक्रेताओं को छोटे व्यवसायों से जोड़ती है और हाल ही में कंपनी ने अपने कारोबार का अमेरिकी बाजार में विस्तार किया है। नई फंडिंग से कंपनी को मार्केटिंग और वैश्विक विस्तार में मदद मिलेगी।

टेकजॉकी के सह-संस्थापक आकाश नांगिया ने कहा कि पूंजी 370 करोड़ रुपये के पोस्ट-मनी मूल्यांकन पर जुटाई गई है। स्टार्टअप इस फंड का उपयोग मार्केटिंग प्रयासों को बढ़ाने और वैश्विक स्तर पर अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक विक्रेताओं को जोड़ने के लिए करेगा। वित्त वर्ष 24 में, टेकजॉकी ने 125 करोड़ रुपये का राजस्व (revenue) अर्जित किया, जिसमें से 7-10 करोड़ रुपये Ad sales से कमाए। बाकी रेवेन्यू विक्रेताओं के जरिए आया। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 25 में 170-180 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करना है।

First Published - December 11, 2024 | 9:30 PM IST

संबंधित पोस्ट