facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

‘मैं नहीं शुरू करना चाहता बॉलीवुड अवॉर्ड’

Last Updated- December 05, 2022 | 4:36 PM IST


जब आपके सिर पर देश के सबसे सफल एसयूवी को लॉन्च करने का ताज हो तो स्वाभाविक है कि हर कोई उसी के बारे में बात करना चाहेगा। ऐसा ही कुछ हो रहा है महिंद्रा एंड महिंद्रा के कर्ताधर्ता आनंद महिंद्रा के साथ।


 


लोगबाग उनसे नए स्कॉर्पियो मॉडल की स्पीड, माइलेज, उसमें किए गए बदलावों और उसके परफॉर्मेंस के बारे में पूछना चाहते हैं। खुद महिंद्रा भी परफॉर्मेंस के बारे में बात करना चाहते हैं, लेकिन बिल्कुल अलग तरीके से।


 


उनका कहना है कि दिल्ली से गुलाबी ठंड की रवानगी के बीच तेज होती धूप में सूट में खड़ा रहना किसी तंदूर में खड़े रहने के बराबर है। इसलिए उन्होंने फोटोग्राफरों को उनकी तस्वीर खींचने से साफ इनकार कर दिया। मुझे बारबार चेता गया था कि मैं जो घंटे भर का वक्त उनके साथ बिताने जा रहा हूं, उस दौरान केवल थिएटर पर ही बात की जाए, जिसके लिए हाल ही में महिंद्रा एक्सीलेंस एन थिएटर पुरस्कारों की घोषणा की गई है।


 


लेकिन जब मैंने मुद्दे पर हट उनके निजी जिंदगी में ताकझांक करने की कोशिश की तो उन्हें फौरन मेरी उड़ान पर लगाम कस दी। उनका कहना था, ‘मैं इन लाइफस्टाइल इंटरव्यूओं से तंग आ गया हूं। मुझे बड़ी चिढ़ होती है जब मुझे से कोई पत्रकार यह पूछता है कि आपकी शर्ट कहां से ली गई? आपका सूट कितने का है?’


 


हालांकि, लाइफस्टाइल पत्रकारिता से इतनी चिढ़ होने के बावजूद वह खुद को उनसे ज्यादा दूर नहीं कर सकते हैं। क्यों? उनकी श्रीमती जी यानी अनुराधा महिंद्रा दोदो लाइफस्टाइल मैगजीन जो निकलती हैं। प्रसिध्द विदेश पत्रिका रोलिंग स्टोनका भारतीय संस्करण निकालने का भी श्रेय उन्हीं को जाता है।


 


इस मुद्दे पर जब बात आई तब जाकर आखिरकार उन्होंने मुझे उनकी निजी जिंदगी की छोटी सी झलक दी। उन्होंने कहा कि,’मेरी मानें तो हम सभी मिडिल एज रॉकर हैं।उन्होंने हमें पुरानी तस्वीरों को जुटाने के शौक के बारे में भी बताया। उन्होंने हमें कोलकाता की 20वीं सदी की शुरुआत से लेकर 21वीं की शुरुआत तक की तस्वीरें दिखाई, जिन्हें उन्होंने मुंबई के एक एंटीक शॉप से खरीदा था।


 


पुरानी तस्वीरों में से उनकी मनपसंद तस्वीर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए बताया कि,’मेरी पत्नी ने हमारे बाथरूम में पारसी बॉडीबिल्डरों की तीन तस्वीरें लगाईं हैं। वही मेरी मनपंसद है।वैसे, वह हमारी मुलाकात के एजेंडे के हटकर पूछे गए अधिकतर सवालों को टाल गए।


 


अपनी एसयूवी गाड़ियों की तरह आनंद महिंद्रा भी जहां जाते हैं, बस छा जाते हैं। वह अपनी राय को काफी बेबाकी से रखते हैं, जो सोचसमझ कर तैयार की जाती है। वैसे, हम उन रायों को लफ्जों की शक्ल नहीं दे सकते क्योंकि वे बातें ऑफ द रिकॉर्ड कही गई हैं। हमें यहां महिंद्रा ग्रुप के महिंद्रा एक्सीलेंस एन थिएटर अवार्ड के बारे में बात करने की छूट दी गई। इस सम्मान का असल मकसद थिएटर कला को बढ़ावा देना है।


 


 उनका कहना है कि,’हम अपनी छवि एक जिम्मेदार परोपकारी संस्था के रूप में बनाना चाहते हैं। लेकिन हमें यह भी याद रखना है कि जो पैसे हम खर्च कर रहे हैं, वह असल में हमारे शेयर होल्डरों के हैं।


 


वैसे, यह कोई पहली बार नहीं है, जब महिंद्रा समूह ने परोपकार दिखाया हो। पिछले 60 सालों से महिंद्रा समूह वजीफे दे रही है। हुनरमंद लोगों को उचित मंच मुहैया करवा रही है। अब आनंद महिंद्रा क्या करना चाहते हैं? उनका जवाब था,’मैं अब कोई बॉलीवुड अवार्ड नहीं शुरू करना चाहता।


 


आखिर यह थिएटर पर इस अवार्ड को शुरू करने का आइडिया उन्हें आया कहां से था। इस पर महिंद्रा समूह के इस कर्ताधर्ता ने बताया कि,’दरअसल, यह आइडिया रवि दुबे ने मुझे एक समारोह के दौरान दिया था। उसके बाद से हमसे कई थिएटर ग्रुप जुड़ गए हैं। वैसे अब भी हमें और भी कई लोगों से जुड़ना है। हम पूरे भारत में अपनी जगह बनानी है।

आज अगर रवि दुबे मुझे इस अवार्ड के लिए और रकम मांगेंगे तो उसे मैं प्राथमिकता दूंगा।एक ऐसे समय जब फिल्मों के सामने थिएटर घुटने टेक चुका है, आनंद महिंद्रा की यह हिम्मत काबिले तारिफ है। उनके मुताबिक थिएटर तो एक इंसानी माध्यम है।

First Published - March 17, 2008 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट