facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Duleep Trophy semifinals: अग्रवाल के अर्धशतक के बावजूद पहली पारी में पिछड़ा दक्षिण क्षेत्र

दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल की पहली पारी में 198 रन बनाने वाले उत्तर क्षेत्र को तीन रन की बढ़त मिली

Last Updated- September 19, 2023 | 3:30 PM IST
Mayank scores half-century as South vs North match evenly poised
PTI

उत्तर क्षेत्र के गेंदबाजों ने अपने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद गुरुवार को यहां दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन दक्षिण क्षेत्र को 195 रन पर समेटकर अपनी टीम को मामूली बढ़त दिलाई।

पहली पारी में 198 रन बनाने वाले उत्तर क्षेत्र को तीन रन की बढ़त मिली और उसने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 51 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 54 रन तक पहुंचाई।

पहले दिन गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद दक्षिण क्षेत्र के पास दूसरे दिन मैच में दबदबा बनाने का मौका था लेकिन विरोधी गेंदबाजों ने टीम को लगातार दबाव में रखा। दक्षिण क्षेत्र ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 63 रन से की।

मयंक अग्रवाल 37 जबकि तिलक वर्मा 12 रन से आगे खेलने उतरे। कल दोनों उस समय क्रीज पर साथ आए जब टीम 35 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 145 रन तक पहुंचाया। दोनों को हालांकि इस दौरान भाग्य का साथ भी मिला। मयंक (76) ने इस साझेदारी के दौरान दबदबा बनाया जो हैरानी भरा नहीं है।

कर्नाटक का यह बल्लेबाज 2022-23 रणजी सत्र में 13 पारियों में 990 रन के साथ शीर्ष स्कोरर रहा था। मयंक ने पहले सत्र में अर्धशक पूरा किया। उन्होंने सुबह के सत्र में 49 गेंद में चार चौकों की मदद से 30 रन बनाए।

दूसरी तरफ साल का अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे तिलक (46) ने संभलकर बल्लेबाजी की। वह चोट के कारण पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में नहीं खेल पाए थे। अग्रवाल हालांकि शतक और तिलक अर्धशतक से चूक गए।

जयंत यादव ने अग्रवाल को अंकित कुमार के हाथों कैच कराया जबकि वैभव आरोड़ा ने तिलक की पारी का अंत किया। इन दोनों के आउट होने के बाद दक्षिण क्षेत्र की पारी को सिमटने में अधिक देर नहीं लगी। आर साई किशोर ने निचले क्रम में 21 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए।

First Published - July 6, 2023 | 8:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट