facebookmetapixel
Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबाव

Cristiano Ronaldo की Binance के साथ डील, ‘ForeverCR7: The GOAT’ की लॉन्चिंग आज

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 838 गोल किए हैं।

Last Updated- July 03, 2023 | 10:50 AM IST
Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo and Binance Deal: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस (Binance) के साथ साझेदारी की है। Binance के सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने घोषणा की है कि रोनाल्डो का Non-Fungible Tokens (NFTs) का दूसरा एक्सक्लूसिव कलेक्शन 3 जुलाई यानी आज लॉन्च किया जाएगा।

रोनाल्डो और बिनेंस इस डील के जरिए प्रशंसकों और क्रिप्टो उत्साही लोगों के बीच NFTs को लेकर उत्साह पैदा करने के लिए तैयार है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 838 गोल किए हैं।

NFT का यह कलेक्शन (“ForeverCR7: The GOAT”) Ronaldo के उल्लेखनीय रिकॉर्ड के लिए एक ट्रिब्यूट के रूप में है।

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिनेंस पहले सफल एनएफटी कलेक्शन (18 नवंबर, 2022) के बाद दूसरा एनएफटी कलेक्शन लेकर आए हैं।

इस कलेक्शन में कुल 29,327 एनएफटी शामिल हैं। इसमें रोनाल्डो के 20 सबसे यादगार लक्ष्यों को दर्शाने वाली कलाकृतियां हैं, जो चार दुर्लभ स्तरों में विभाजित हैं: Normal (N), Rare (R), Super Rare (SR), and Super Super Rare (SSR).

विशेष रूप से सुपर सुपर रेयर (एसएसआर) एनएफटी के लिए एक विशेष डिज़ाइन बनाया गया है, जिनमें से केवल सात मौजूद हैं।

ये असाधारण SSR NFTs अद्वितीय लाभों के साथ आते हैं, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने का मौका और अन्य आकर्षक विशेषाधिकार शामिल हैं।

6 SSR NFTs को बेचने के लिए कंपनी 48 घंटे की नीलामी आयोजित करेगी जो कि 3 जुलाई को 14:00 UTC से शुरू होगी, जिसमें 15,000 यूएसडीटी की शुरुआती बोली होगी।

बता दें कि कलेक्शन का फाइनल SSR NFT एक एक्सक्लूसिव गिवअवे इवेंट के लिए रखा जाएगा।

बिनेंस ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा, “इन एनएफटी को लेने से आपको न केवल फुटबॉल इतिहास का एक हिस्सा मिलेगा, बल्कि आपको सीआर7 के साथ ट्रेनिंग सेशन से लेकर कई सारे पुरस्कार भी मिलेंगे।”

इसके अलावा पोस्ट में कहा गया है कि, “इस दिग्गज प्लेयर की उपलब्धियों और एनएफटी की शक्ति के माध्यम से वेब3 और फुटबॉल की दुनिया को सेलिब्रेट करने का समय आ गया है।”

इस इवेंट में क्रिस्टियानो और बिनेंस के साइन किए हुए पोस्टर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक व्यक्तिगत वीडियो, फुटबॉल आइकन द्वारा साइन की हुई एक बिनेंस फुटबॉल शर्ट, आगामी बिनेंस ब्लॉकचेन वीक कार्यक्रम के टिकट जैसी चीजें शामिल हैं। सबसे खास और आकर्षित करने वाली बात है कि कुछ भाग्यशाली लोगों को रोनाल्डो के साथ प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा।

First Published - July 3, 2023 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट