facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

Cristiano Ronaldo की Binance के साथ डील, ‘ForeverCR7: The GOAT’ की लॉन्चिंग आज

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 838 गोल किए हैं।

Last Updated- July 03, 2023 | 10:50 AM IST
Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo and Binance Deal: क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस (Binance) के साथ साझेदारी की है। Binance के सीईओ चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) ने घोषणा की है कि रोनाल्डो का Non-Fungible Tokens (NFTs) का दूसरा एक्सक्लूसिव कलेक्शन 3 जुलाई यानी आज लॉन्च किया जाएगा।

रोनाल्डो और बिनेंस इस डील के जरिए प्रशंसकों और क्रिप्टो उत्साही लोगों के बीच NFTs को लेकर उत्साह पैदा करने के लिए तैयार है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT) के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 838 गोल किए हैं।

NFT का यह कलेक्शन (“ForeverCR7: The GOAT”) Ronaldo के उल्लेखनीय रिकॉर्ड के लिए एक ट्रिब्यूट के रूप में है।

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिनेंस पहले सफल एनएफटी कलेक्शन (18 नवंबर, 2022) के बाद दूसरा एनएफटी कलेक्शन लेकर आए हैं।

इस कलेक्शन में कुल 29,327 एनएफटी शामिल हैं। इसमें रोनाल्डो के 20 सबसे यादगार लक्ष्यों को दर्शाने वाली कलाकृतियां हैं, जो चार दुर्लभ स्तरों में विभाजित हैं: Normal (N), Rare (R), Super Rare (SR), and Super Super Rare (SSR).

विशेष रूप से सुपर सुपर रेयर (एसएसआर) एनएफटी के लिए एक विशेष डिज़ाइन बनाया गया है, जिनमें से केवल सात मौजूद हैं।

ये असाधारण SSR NFTs अद्वितीय लाभों के साथ आते हैं, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने का मौका और अन्य आकर्षक विशेषाधिकार शामिल हैं।

6 SSR NFTs को बेचने के लिए कंपनी 48 घंटे की नीलामी आयोजित करेगी जो कि 3 जुलाई को 14:00 UTC से शुरू होगी, जिसमें 15,000 यूएसडीटी की शुरुआती बोली होगी।

बता दें कि कलेक्शन का फाइनल SSR NFT एक एक्सक्लूसिव गिवअवे इवेंट के लिए रखा जाएगा।

बिनेंस ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा, “इन एनएफटी को लेने से आपको न केवल फुटबॉल इतिहास का एक हिस्सा मिलेगा, बल्कि आपको सीआर7 के साथ ट्रेनिंग सेशन से लेकर कई सारे पुरस्कार भी मिलेंगे।”

इसके अलावा पोस्ट में कहा गया है कि, “इस दिग्गज प्लेयर की उपलब्धियों और एनएफटी की शक्ति के माध्यम से वेब3 और फुटबॉल की दुनिया को सेलिब्रेट करने का समय आ गया है।”

इस इवेंट में क्रिस्टियानो और बिनेंस के साइन किए हुए पोस्टर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा रिकॉर्ड किया गया एक व्यक्तिगत वीडियो, फुटबॉल आइकन द्वारा साइन की हुई एक बिनेंस फुटबॉल शर्ट, आगामी बिनेंस ब्लॉकचेन वीक कार्यक्रम के टिकट जैसी चीजें शामिल हैं। सबसे खास और आकर्षित करने वाली बात है कि कुछ भाग्यशाली लोगों को रोनाल्डो के साथ प्रशिक्षण लेने का मौका मिलेगा।

First Published - July 3, 2023 | 10:49 AM IST

संबंधित पोस्ट