facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

2024 की विदाई: कला, राजनीति और संगीत के दिग्गजों को आखिरी सलाम

उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन

Last Updated- December 31, 2024 | 10:21 PM IST
Zakir Hussain Know the special things about Zakir Hussain's life

2024 ने कला, संगीत, सिनेमा और राजनीति के कई दिग्गजों को अलविदा कहा। भारतीय शास्त्रीय संगीत से लेकर वैश्विक पॉप संगीत तक, सिनेमा के समांतर आंदोलन से लेकर सामाजिक और राजनीतिक विचारधाराओं तक, इन शख्सियतों ने अपने क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ी। उनकी विदाई ने न केवल उनके प्रशंसकों को शोक में डुबो दिया, बल्कि उनके योगदान को याद करने का भी मौका दिया।

आह उस्ताद!

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई। 15 दिसंबर को फेफड़ों की दिक्कतों की वजह से उनका निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे। अपने छह दशक लंबे करियर में हुसैन ने देश और विदेश के शीर्ष कलाकारों के साथ जुगलबंदी की। उन्हें चार ग्रैमी अवॉर्ड मिले। उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मानों: पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया।

समांतर सिनेमा के अगुआ:

सन 1970 और 1980 के दशक में हिंदी सिनेमा में समांतर सिनेमा आंदोलन का विस्तार करने वाले मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल का 23 दिसंबर को 90 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। उन्होंने अंकुर, मंडी और मंथन जैसी मशहूर फिल्मों का निर्माण किया।

विदा कॉमरेड:

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव रहे दिग्गज वामपंथी नेता सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थे। एक प्रमुख वामपंथी नेता के रूप में वह वाम आंदोलन को देश के सामाजिक-सांस्कृतिक परिदृश्य में ले जाने में कामयाब रहे।

दूरदर्शी नेता:

वर्ष 2000 से 2011 तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे वामपंथी नेता बुद्धदेव भट्‌टाचार्य का 8 अगस्त को 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ताउम्र मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य रहे भट्‌टाचार्य ने मुक्त कारोबारी नीतियों की हिमायत की थी, हालांकि भूमि अधिग्रहण के उनके प्रयासों को प्रतिरोध का सामना करना पड़ा और 2011 में राज्य विधान सभा के चुनावों में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।

संगीत जगत के दिग्गज:

अमेरिकी संगीत जगत के दिग्गज क्विंसी जोंस ने अपने 65 वर्ष से अधिक लंबे करियर में सब कुछ किया। वह ट्रंपेट बजाते थे, गीत तैयार करते थे और निर्माता भी थे। उन्होंने 27 ग्रैमी अवॉर्ड जीते। जोंस को माइकल जैकसन के साथ मिलकर पॉप संगीत को नया रूप देने की खातिर जाना जाता है।

अलविदा प्रोफेसर:

प्रतिष्ठित ब्रिटिश अभिनेत्री मैगी स्मिथ जिन्होंने हैरी पॉटर में प्रोफेसर मिनर्वा मैकगोनागाल और डाउनटाउन एबे में डॉगर काउंटेस की भूमिका निभाई थी, उनका 27 सितंबर को 89 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। स्मिथ ने छह दशक लंबे करियर में दो अकादमी अवॉर्ड और चार एमी अवॉर्ड जीते।

दुर्घटना:

इंग्लिश-आयरिश पॉप बैंड वन डायरेक्शन के सदस्य लियाम पायने का 16 अक्टूबर को अर्जेन्टीना के एक होटल की खिड़की से गिरकर निधन हो गया। 31 वर्षीय पायने की ऑटोप्सी से पता चला कि उनके शरीर में शराब, कोकीन और अवसाद कम करने की दवाएं मौजूद थीं।

एक नायक का पतन:

अमेरिकी फुटबॉलर ओजे सिंपसन जिन्हें सन 1995 में एक विवादास्पद निर्णय में अपनी पूर्व पत्नी और उनके एक पुरुष मित्र की हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था, का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनका मुकदमा बहुत चर्चित हुआ था और इस मामले को लेकर बनी डॉक्युमेंटरीज आज भी लोगों को लुभाती हैं।

First Published - December 31, 2024 | 10:21 PM IST

संबंधित पोस्ट