facebookmetapixel
एयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!538% मुनाफा कमाने के बाद ब्रोकरेज बोला – Suzlon को मत बेचो, जानिए नया टारगेट प्राइससावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रिया

त्योहारी सीजन में बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे आमिर और अक्षय

Last Updated- December 11, 2022 | 4:42 PM IST

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्योहारी सीजन में इस महीने बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अक्षय कुमार की चौथी बार टक्कर होने वाली है।  ‘लाल सिंह चड्ढा ‘ टॉम हैंक्स-स्टारर फिल्म फॉरेस्ट गंप (1994) की आधिकारिक रीमेक है और ‘रक्षा बंधन’ पर यानी 11 अगस्त को रिलीज होगी।
 
तीन दशकों में यह चौथी बार है, जब दोनों अभिनेताओं की फिल्म एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मगर इस बार इनकी टक्कर पहले से कुछ अलग होने वाली है। आईनॉक्स लेजर मल्टीप्लेक्स के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह जयेला इसकी दो वजह बताते हैं। पहला, दोनों फिल्मों पर 250 से 350 करोड़ रुपये दांव पर लगे हैं और दूसरा कारण यह है कि रक्षाबंधन और जन्माष्टमी वाले सप्ताह में (जो 21 अगस्त को समाप्त हो रहा है) 11 दिन तक बॉक्स ऑफिस पर कोई दूसरी फिल्म नहीं रिलीज होने वाली है।
 
जयेला कहते हैं, ‘आमिर खान और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में बॉलीवुड के लिए बड़े टिकट वाली फिल्में है। हालांकि इस दौरान कुछ क्षेत्रीय फिल्में रिलीज होगी। तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’19 अगस्त को रिलीज होगी मगर वह एक क्षेत्र-विशेष पर आधारित फिल्म है।
 
उद्योग के अनुमान के अनुसार, ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बजट लगभग 180-190 करोड़ रुपये है। जबकि ‘रक्षा बंधन’ का बजट कम है, यह लगभग 70-90 करोड़ रुपये के आस-पास है। यह एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें अक्षय कुमार चार बहिनों को बहुत ज्यादा प्यार करने वाले भाई का किरदार निभा रहे हैं।
 
एडवास बुकिंग के मामले में ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले ही ‘रक्षा बंधन’ पर बढ़त बना ली है। मल्टीप्लेक्स चेन से बातचीत में यह खुसासा हुआ कि ‘लाल सिंह चड्ढा’  ने पहले दिन 5 करोड़ और आने वाले सप्ताह (13 से 16 अगस्त) के लिए 8-10 करोड़ रुपये के टिकटों की बिक्री की है। जबकि ‘रक्षा बंधन’ ने एडवास बुकिंग के रुप में पहले दिन 2 करोड़ रुपये और आने वाले सप्ताह (13 से 16 अगस्त) के लिए 5 करोड़ रुपये के टिकटों की बिक्री की है। सिनेमाघरों में फिल्मों के रिलीज होने के बाद टिकटों की बिक्री बढ़ने की संभावना है।
 
फिल्म वितरकों और व्यापार विश्लेषकों ने अनुमान जताया है कि दोनों फिल्में पहले दिन एक साथ 30 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है जिसमें ‘लाल सिंह चड्ढा’ 16 -20 करोड़ रुपये और ‘रक्षा बंधन’ 9-10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की कमाई उनकी गुणवत्ता और लोगों के बीच लोकप्रियता के आधार पर बढ़ने की संभावना है।
 
ऑरमैक्स इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी शैलेश कपूर कहते हैं, ‘कोराना के बाद दर्शकों की पसंद बदल गई है। अब उन्हें काल्पनिक कहानियों पर आधारित बड़े बजट की भव्य सेट वाली फिल्में पसंद आ रही है। ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कारण हुआ है जो बस एक बटन दबाने पर दर्शकों को फिल्में उपलब्ध करा देती है।’
 
कपूर कहते हैं कि हाल ही में दक्षिण भारत से आई एक्शन फिल्मों जैसे पुष्पा: द राइज, आरआरआर और केजीएफ: चैप्टर 2 ने फिल्मों के लिए इस तरह का माहौल बनाया है। गंगूबाई काठियावाड़ी, कश्मीर फाइल्स और भूल भुलैया जैसी हिंदी फिल्में अपने कंटेंट और लोकप्रियता के कारण बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही।
 
सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों के रिलीज होने का समय अंतराल जो महामारी के समय चार सप्ताह था, अगस्त में उसे बढ़ाकर आठ सप्ताह कर दिया गया है। अब देखना है कि इस फैसले से लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन को सिनेमाघरों में कितने नए दर्शक मिल पाते है?  
 
इलारा कैपिटल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष करण तुरानी कहते हैं कि सिनेमाघरों में ‘लाल सिंह चड्डा’ 150-160 करोड़ रुपये और ‘रक्षा बंधन’ 80-90 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर सकती है। तुरानी कहते है, ‘आमिर खान की हर फिल्म औसतन 280 करोड़ रुपये की कमाई करती है। यह अनुमान उनकी पिछली तीन फिल्मों की कमाई के आधार पर है जिसमें वह मुख्य किरदार में है।’ अगर लाल सिंह चड्डा इतनी कमाई कर लेती है, तब भी फिल्म के बजट को देखते हुए इसे कम ही समझा जाएगा। फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर नहीं चाहते कि ऐसा कुछ भी हो।
 
 
 
 

First Published - August 10, 2022 | 9:31 PM IST

संबंधित पोस्ट