facebookmetapixel
UTI MF की कमाल की स्कीम! 16 साल में ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹72 लाख; देखें कहां लगा है पैसाइस दीवाली सिनेमाघरों में सन्नाटा, बड़े सितारे गायब; पिछले साल की तुलना में कमाई में आ सकती है भारी गिरावटDiwali 2025: धनतेरस पर ऑटो बाजार में आई जबरदस्त तेजी, सिर्फ 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा कारें हुईं डिलीवरअमेरिकी टैरिफ के चलते भारतीय निर्यातकों ने दूसरे बाजारों की ओर किया रुख, 6 महीनों में 24 देशों से बढ़ा निर्यात200% का तगड़ा डिविडेंड! सीमेंट बनाने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेGold Outlook: दिवाली वीक में सोना महंगा होगा या सस्ता? जानें कैसी रहेगी चालएमिरेट्स NBD के 3 अरब डॉलर के निवेश से RBL बैंक को बड़े बैंकों की लीग में मिलेगी एंट्री!India vs Australia 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हराया; रोहित, कोहली ने वापसी पर किया निराशBihar Elections 2025: पीएम मोदी 24 अक्टूबर को चुनावी रण में उतरेंगे, पहली रैली समस्तीपुर मेंसामान्य पटाखे से लेकर हरित पटाखे तक: कैसे नियमों ने इस उद्योग की आपूर्ति श्रृंखला को पूरी तरह बदल दिया है?

राजनीतिक विज्ञापन: उपराज्यपाल का मुख्य सचिव को ‘AAP’ से 97 करोड़ रुपये वसूलने का आदेश

राजनीतिक विज्ञापन मामले में AAP से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश

Last Updated- December 20, 2022 | 2:12 PM IST
Arvind Kejriwal Government on RRTS Project

दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को सरकारी विज्ञापनों की आड़ में राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित करने के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) से 97 करोड़ रुपये वसूलने का निर्देश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय (DIP) ने 2016 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा गठित सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति (CCRGA) के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बताया कि ऐसे विज्ञापनों पर 97.14 करोड़ रुपये (97,14,69,137 रुपये) खर्च किए गए जो नियम के अनुरूप नहीं थे।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘ DIP ने इसके लिए 42.26 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान पहले ही कर दिया है और प्रकाशित विज्ञापनों के लिए 54.87 करोड़ रुपये अभी और दिए जाने हैं।’’

उन्होंने बताया कि निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए DIP ने 2017 में ‘AAP’ को निर्देश दिया था कि वह सरकारी कोष को तत्काल 42.26 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करे और 30 दिन के भीतर संबंधित विज्ञापन एजेंसियों या प्रकाशकों को सीधे 54.87 करोड़ रुपये की लंबित राशि का भुगतान करे।

सूत्र ने कहा, ‘‘पांच साल व आठ महीने बाद भी ‘AAP’ ने DIP के आदेश का पालन नहीं किया है। यह काफी गंभीर मामला है क्योंकि यह जनता का पैसा है जिसे पार्टी ने आदेश के बावजूद सरकारी कोष में जमा नहीं कराया है। एक पंजीकृत राजनीतिक दल द्वारा एक वैध आदेश की इस तरह की अवहेलना न केवल न्यायपालिका का तिरस्कार है, बल्कि सुशासन के संदर्भ में भी उचित नहीं है।’’

उच्चतम न्यायालय ने सरकारी विज्ञापनों को विनियमित करने और बेकार के खर्च को रोकने के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए थे। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2016 में सरकारी विज्ञापनों में सामग्री के नियमन से संबंधित समिति (CCRGA) का गठन किया था। इसमें तीन सदस्य थे।

CCRGAने इसके बाद DIP द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों में से उच्चतम न्यायालय के ‘‘दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाले’’ विज्ञापनों की पहचान की और सितंबर 2016 में एक आदेश जारी किया था।

First Published - December 20, 2022 | 2:12 PM IST

संबंधित पोस्ट