facebookmetapixel
पहली छमाही में बढ़ा निजी निवेश, मैन्युफैक्चरिंग- मेटल और बिजली क्षेत्र की नई परियोजनाओं से आई तेजीवायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ीजीएसटी रिफॉर्म से मिला दम, अक्टूबर में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परप्राइमरी मार्केट में छलका एफपीआई का प्यार, 2025 में अब तक ₹54,000 करोड़ का निवेशरिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा निफ्टी 50, अब सिर्फ 1.5 फीसदी दूरभारती एयरटेल की कामयाबी, प्रति ग्राहक रेवेन्यू ज्यादा; ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया भरोसाअमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शन

In Parliament: जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद में, एकजुट हुए विपक्ष- सत्ता पक्ष

प्रस्ताव भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 के तहत दिया गया है, जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति और हटाने से संबंधित हैं।

Last Updated- July 21, 2025 | 5:10 PM IST
Parliament to impeach Justice Yashwant Varma
संसद में जस्टिस वर्मा महाभियोग प्रस्ताव/ X- (Twitter)

दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश यशवंत वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और गंभीर कदाचार के आरोपों को लेकर महाभियोग प्रस्ताव सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया गया। यह प्रस्ताव उस समय लाया गया जब मार्च में उनके लुटियंस दिल्ली स्थित आवास में आग लगने के बाद, एक स्टोररूम से जली हुई नकदी से भरी बोरियां बरामद हुई थीं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को सौंपे गए महाभियोग प्रस्ताव पर कुल 145 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। इसमें विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों के नेता शामिल हैं:

  • राहुल गांधी (नेता प्रतिपक्ष) 
  • रविशंकर प्रसाद, अनुराग ठाकुर (भाजपा) 
  • केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) 
  • सुप्रिया सुले (राकांपा – शरद पवार गुट) 
  • राजीव प्रताप रूड़ी, पीपी चौधरी सहित कई सांसद 

प्रस्ताव भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124, 217 और 218 के तहत दिया गया है, जो उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति और हटाने से संबंधित हैं।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को सौंपे गए समान प्रस्ताव पर 63 सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं। कांग्रेस सांसद सैयद नासिर हुसैन ने जानकारी दी कि INDIA गठबंधन इस मुद्दे पर पूरी तरह एकजुट है। उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया अब शुरू होगी और दोष सिद्ध होने पर न्यायाधीश को हटाया जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

मार्च 2025 में, न्यायमूर्ति वर्मा के सरकारी आवास में आग लगने की घटना हुई थी। आग बुझाने के बाद स्टोररूम से नकदी से भरी और जली हुई बोरियां मिली थीं, जिससे पूरे न्यायिक तंत्र में हलचल मच गई। इसके बाद उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एक आंतरिक जांच समिति ने पाया कि न्यायाधीश और उनके परिवार का उस स्टोररूम पर गुप्त और सक्रिय नियंत्रण था। समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह कदाचार इतना गंभीर है कि न्यायाधीश वर्मा को पद से हटाया जाना चाहिए।

जज के खिलाफ महाभियोग की क्या है कानूनी प्रक्रिया ?

  • लोकसभा में कम से कम 100 सांसद 
  • राज्यसभा में 50 सांसदों के हस्ताक्षर जरूरी होते हैं महाभियोग प्रस्ताव के लिए। 
  • प्रस्ताव मिलने के बाद स्पीकर या सभापति इसे स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं।
  • यदि स्वीकार किया जाता है, तो न्यायाधीश जांच अधिनियम, 1968 के अनुसार एक तीन-सदस्यीय जांच समिति गठित की जाती है, जो पूरे मामले की विवेचना करती है। 

Also read: In Parliament: संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक 

क्या रही इस मामले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, 

“न्यायपालिका की ईमानदारी, पारदर्शिता और स्वतंत्रता तभी सुनिश्चित होगी जब न्यायाधीशों का आचरण उच्चतम स्तर का हो। आरोप गंभीर हैं, इसलिए महाभियोग प्रस्ताव जरूरी था।”

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि पार्टी इस प्रस्ताव का पूरा समर्थन करती है और यह कदम लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठाया गया है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी रविवार को पुष्टि की थी कि सभी प्रमुख दलों की इस मुद्दे पर सहमति है।

क्या कहना है जस्टिस वर्मा का

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने किसी भी गलत कार्य से इंकार किया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट की इन-हाउस जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार, उनके और उनके परिवार के पास उस स्टोररूम पर स्पष्ट नियंत्रण था जहाँ से नकदी मिली। इससे समिति ने निष्कर्ष निकाला कि उनका आचरण न्यायाधीश पद पर बने रहने योग्य नहीं है।

यदि स्पीकर और सभापति दोनों प्रस्तावों को स्वीकार करते हैं, तो अगले चरण में जांच समिति का गठन होगा। समिति की रिपोर्ट के आधार पर संसद दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से न्यायाधीश को हटाने का प्रस्ताव पारित कर सकती है।

In Parliament: इनकम टैक्स बिल 2025 पर संसदीय समिति ने सौंपी रिपोर्ट, आम लोगों को राहत देने की सिफारिश

 

First Published - July 21, 2025 | 5:10 PM IST

संबंधित पोस्ट