दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री एक बार फिर बढ़ रही है। ऐसा इसलिए कि इस इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) काफी खराब स्तर पर बना हुआ है। शहर भर के इलेक्ट्रॉनिक खुदरा विक्रेताओं के यहां ज्यादा लोग आते दिख रहे हैं तथा एयर प्यूरीफायर के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।
प्रीत विहार में क्रोमा स्टोर के विक्रेता ने कहा, ‘डायसन और फिलिप्स जैसे ब्रांड ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। हम देख रहे हैं कि पूछताछ बढ़ गई है और हम रोज कम से कम चार-पांच प्यूरीफायर बेच रहे हैं। कभी-कभी लोग एक साथ तीन-चार प्यूरीफायर के बड़े ऑर्डर के साथ आते हैं, जब उन्हें अलग-अलग बेडरूम में अलग-अलग प्यूरीफायर की जरूरत होती है।’
विजय सेल्स के आउटलेटों पर मांग ज्यादा है। ब्रांड के करोल बाग स्टोर के विक्रेता ने कहा, ‘दीवाली से पहले हम रोज 10 से 15 एयर प्यूरीफायर बेचा करते थे। लेकिन अब यह बिक्री बढ़कर रोजाना 20 से 25 हो चुकी है क्योंकि प्रदूषण का अधिक स्तर बरकरार है और एक्यूआई भी खराब बना हुआ है।’
नोएडा स्टोर में बिक्री अधिकारी ने कहा कि यूरेका फोर्ब्स और फिलिप्स जैसे ब्रांड सबसे ज्यादा बिक रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे रोजाना 15 एयर प्यूरीफायर तक बेच लेते हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘एयर प्यूरीफायर साल भर बिकने वाली श्रेणी नहीं है और बिक्री केवल दीवाली के दौरान ही बढ़ती है। इसलिए इन कुछ हफ्तों के दौरान इस श्रेणी का प्रदर्शन वाकई अच्छा रहता है।’ चूंकि पटाखों से प्रतिबंध हटा दिया गया था। इसलिए रिटेलरों को इस सामान की ज्यादा बिक्री की उम्मीद थी।
पश्चिमी दिल्ली के एक विक्रेता ने हाल में बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया था, ‘जहां टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसे अधिक दामों वाले उपकरणों की उतनी मांग नहीं दिख रही है, वहीं एयर प्यूरीफायर की मांग वापस आ गई है। हमें इस श्रेणी में अधिक कारोबार की उम्मीद है, खास तौर पर पटाखों से प्रतिबंध हटने के बाद।’
केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि उत्तरी भारत के अन्य इलाकों में भी एयर प्यूरीफायर की मांग में तेजी देखी जा रही है।