facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

इन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर इन्वेस्ट यूपी ने डीआईसी के कायाकल्प की योजना तैयार की है। योजना में 47 सालों से चल रहे डीआईसी को पूरी तरह से नया लुक देना शामिल है।

Last Updated- October 26, 2025 | 6:46 PM IST

निवेशकों की सहूलियत के लिए बनायी गयी संस्था इन्वेस्ट यूपी के देश के पांच बड़े शहरों में विस्तार के फैसले के बाद अब योगी सरकार जिला उद्योग केंद्रों (डीआईसी) का भी कायाकल्प करेगी। बीते चार दशकों से भी ज्यादा समय से पुराने ढर्रे पर चल रहे जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट तरीके से संवारा जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर इन्वेस्ट यूपी ने डीआईसी के कायाकल्प की योजना तैयार की है। योजना में 47 सालों से चल रहे डीआईसी को पूरी तरह से नया लुक देना शामिल है। प्रदेश के सभी जिलो में मौजूद डीआईसी भवनों की मरम्मत कराने के साथ ही वहां अलग से प्रशासनिक भवनस कांफ्रेंस हाल, उद्यमियों के लिए ल़बी वगैरा का निर्माण कराया जाएगा। डीआईसी में आने वाले उद्यमियों को कॉरपोरेट माहौल देने लिए उद्यमी मित्र वहां मौजूद रहेंगे जो उनकी समस्याओं को सुनेंगे व निराकरण करने में मदद करेंगे।

इन्वेस्ट यूपी अगले महीने से डीआईसी के कायाकल्प की योजना पर काम शुरू कर देगा। इसके लिए सभी जिला उद्योग केंद्रों से वहां पर कराए जाने वाले कामों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। सभी जिलों की डीआईसी के महाप्रबंधकों से इस समय मौजूद सुविधाओं के साथ जरूरी चीजों को उपलब्ध कराए जाने संबंधी प्रस्ताव मंगाए गए हैं। केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 1978 में सभी जिलों में डीआईसी की स्थापना की थी।

Also Read: अनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटाया

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य डीआईसी को नया स्वरूप देकर निवेशकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना व प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देना है। डीआईसी को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं से लैस किया जाएगा और हर संभव प्रयास किए जाएंगे कि छोटे-बड़े सभी उद्यमियों की समस्याओं का हल जिला स्तर पर ही किया जा सके।

Also Read: अदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछे

गौरतलब है कि हाल ही में इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है। इन्वेस्ट यूपी के नए ढांचे के तहत टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सर्विस सेक्टर जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञ सेल गठित किए जाएंगे। साथ ही मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और नई दिल्ली में सैटेलाइट इन्वेस्टमेंट प्रमोशन ऑफिस स्थापित किए जाएंगे, जिनके जरिए घरेलू और वैश्विक निवेशकों से सीधा संवाद स्थापित कर उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इन्वेस्ट यूपी में और अधिक अधिकारियों की तैनाती के भी निर्देश दिए हैं।

First Published - October 26, 2025 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट