facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

In Parliament: राज्यसभा का 268वाँ सत्र सम्पन्न, महज 38.88% उत्पादकता, व्यवधानों पर गहरी चिंता व्यक्त

इस सत्र में राज्यसभा कुल 41 घंटे 15 मिनट ही चली। केवल 14 प्रश्न, 7 ज़ीरो ऑवर प्रस्तुतियाँ और 61 विशेष उल्लेख ही सदन में उठाए जा सके।

Last Updated- August 21, 2025 | 6:17 PM IST

राज्यसभा का 268वाँ सत्र शुक्रवार को औपचारिक रूप से संपन्न हो गया। सत्र के समापन पर उप-सभापति ने गहरी चिंता जताई कि तमाम प्रयासों के बावजूद सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई, जिससे न केवल कीमती समय का नुकसान हुआ, बल्कि कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हो सकी। इस सत्र में राज्यसभा कुल 41 घंटे 15 मिनट ही चली। उत्पादकता महज 38.88 प्रतिशत रही, जिसे उप-सभापति ने गंभीर आत्ममंथन का विषय बताया।

  • पूछे गए प्रश्न: 285 
  • ज़ीरो ऑवर में उठाए गए मुद्दे: 285
  • विशेष उल्लेख: 285

राज्यसभा के उप-सभापति हरिवंश ने कहा कि इनमें से केवल 14 प्रश्न, 7 ज़ीरो ऑवर प्रस्तुतियाँ और 61 विशेष उल्लेख ही सदन में उठाए जा सके। यह संख्या इस गरिमामयी सदन की संभावनाओं का एक छोटा हिस्सा मात्र है। सत्र के दौरान 15 सरकारी विधेयक पारित या वापस किए गए। साथ ही, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए सशक्त ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर दो दिवसीय विशेष चर्चा हुई, जिसमें 64 सदस्यों ने भाग लिया, और अंत में गृहमंत्री ने जवाब दिया।

Also read: In Parliament: उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन किया दाखिल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने भारत–अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार पर स्वप्रेरित वक्तव्य दिया, जिससे भारत के बढ़ते वैश्विक आर्थिक सहयोग पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं। इसके अलावा, उपराष्ट्रपति पद में रिक्ति की जानकारी भी सदन को दी गई। सत्र के दौरान तमिलनाडु से राज्यसभा के छह सदस्यों का कार्यकाल 24 जुलाई 2025 को समाप्त हुआ। उन्हें सदन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।

राज्यसभा के उप-सभापति ने अंत में कहा, “मैं उप-सभापति मंडल के सहयोग और तत्परता के लिए धन्यवाद देता हूँ। साथ ही, सचिवालय और सभी अधिकारियों की उत्कृष्ट सेवा, समर्पित प्रयास और सूक्ष्म योजना के लिए भी हार्दिक प्रशंसा करता हूँ, जिनके प्रयासों से सत्र का संचालन संभव हो सका।” सभापति ने उम्मीद जताई कि इस सत्र से मिले अनुभव और सीख आने वाले समय में सदन को अधिक रचनात्मक, अनुशासित और उद्देश्यपूर्ण बनाने में मददगार होंगे।

राज्यसभा का 268वाँ सत्र कई मायनों में चुनौतीपूर्ण रहा। लगातार बाधाओं ने जहाँ सदन की कार्यवाही को सीमित किया, वहीं ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-अमेरिका व्यापार जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर हुई चर्चाएं इसकी कुछ सकारात्मक झलकियाँ रहीं। अब यह देखना होगा कि भविष्य के सत्रों में सांसद सदन की गरिमा को बनाए रखते हुए, जनहित के मुद्दों पर सार्थक संवाद को प्राथमिकता देते हैं या नहीं।

In Parliament: राज्यसभा में भी ध्वनिमत से पारित हुआ ‘ऑनलाइन गेमिंग प्रोत्साहन और विनियमन विधेयक, 2025’

In Parliament: पीएम, सीएम, मंत्रियों को पद से हटाने संबंधी विधेयक संसद में पेश, विपक्ष का जोरदार हंगामा

In Parliament: 18वीं लोकसभा के पाँचवें सत्र का समापन, लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही में व्यवधान पर जताई चिंता

First Published - August 21, 2025 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट