facebookmetapixel
हेल्थ इंश्योरेंस रिन्यूअल में देरी घाटे का सौदा! एक्सपर्ट से समझें इससे क्या-क्या हो सकता है नुकसानMeesho दिसंबर में लाएगी अपना IPO, SEBI के पास अपडेटेड DRHP फाइल; $800 मिलियन जुटाएगी कंपनीMarket Outlook: दिवाली वीक में वैश्विक रुझान, FPI के रुख, तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चालसेंसेक्स की टॉप- 10 कंपनियों में से 7 का MCap ₹2.16 लाख करोड़ बढ़ा, RIL और एयरटेल को सबसे ज्यादा फायदाCBIC का बड़ा फैसला! अब इस तारीख तक फाइल कर सकेंगे GSTR-3Bकलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज की आखिरी दिवाली? 117 साल पुराना सफर अब खत्म की ओरविदेशी निवेशकों की वापसी! भारतीय बाजार में अक्टूबर में डाले 6,480 करोड़ रुपयेUpcoming Bank Holidays: दिवाली वीक में कब बंद रहेंगे बैंक? चेक करें 20 से 26 अक्टूबर तक छुट्टियों की पूरी लिस्टगुजरात के जैनों का अनोखा कार कलेक्शन! एक साथ खरीदी 186 लग्जरी कारें, बचाए 21 करोड़ रुपयेDiwali Muhurat Trading 2025: कंफ्यूजन खत्म करें! दिवाली कब, और मुहूर्त ट्रेडिंग किस दिन? जानें पूरा शेड्यूल

In Parliament: उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन किया दाखिल

यह चुनाव दक्षिण भारत के दो उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। NDA  ने महाराष्ट्र के राज्यपाल,  बीजेपी के सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

Last Updated- August 21, 2025 | 3:08 PM IST
B Sudarshan Reddy Nomination

विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार और पूर्व सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उन्होंने इस चुनाव को केवल एक व्यक्ति का चुनाव नहीं बल्कि उस भारत की पुनः पुष्टि बताया, जहाँ संसद पारदर्शिता, मर्यादा और स्वतंत्रता के साथ काम करती है।

नामांकन दाखिल करने के दौरान विपक्ष के शीर्ष नेताओं कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के शरद पवार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, DMK के तिरुचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस की साताब्दी रॉय, शिवसेना (UBT) के संजय राउत और CPI(M) के जॉन ब्रिटास सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

नामांकन के बाद एक बयान में रेड्डी ने कहा, “मैं इस पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते हुए गर्व के साथ-साथ संवैधानिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताता हूँ। यह चुनाव केवल एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि उस भारत की पुनः पुष्टि है जहाँ संसद ईमानदारी से काम करती है, जहाँ असहमति का सम्मान होता है और संस्थान स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से जनता की सेवा करते हैं।”

उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में, जो राज्यसभा के सभापति भी होते हैं, उन्हें संसद की उच्चतम परंपराओं की रक्षा करनी होती है। रेड्डी ने भरोसा जताया कि यदि उन्हें चुना गया, तो वे इस भूमिका को निष्पक्षता, गरिमा और संवाद की प्रतिबद्धता के साथ निभाएंगे।

Also read: In Parliament: पीएम, सीएम, मंत्रियों को पद से हटाने संबंधी विधेयक संसद में पेश, विपक्ष का जोरदार हंगामा

रेड्डी ने चार सेट नामांकन पत्र जमा किए, जिन्हें राज्यसभा सचिवालय के Returning Officer ने स्वीकार किया। उनके नामांकन को 160 सांसदों ने प्रस्तावक और समर्थक के रूप में हस्ताक्षरित किया है, जिनमें कांग्रेस के प्रमुख नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सपा के अखिलेश यादव सहित कई शीर्ष नेता शामिल हैं।

उपराष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों सहित राज्यसभा के मनोनीत सदस्यों को मतदान का अधिकार होता है। इस बार कुल 781 सदस्यों का मतदाता समूह है, और जीत के लिए 391 वोट आवश्यक हैं।

विपक्ष द्वारा सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त उम्मीदवार बनाने के बाद यह चुनाव दक्षिण भारत के दो उम्मीदवारों के बीच माना जा रहा है। वहीं, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था।

बी. सुदर्शन रेड्डी गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं और हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता एवं सुलह केंद्र के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल हैं। उनका जन्म 8 जुलाई 1946 को तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के अकुला मायलाराम गांव में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद में प्राप्त की और 1971 में ओस्मानिया विश्वविद्यालय से विधि की डिग्री हासिल की।

In Parliament: 18वीं लोकसभा के पाँचवें सत्र का समापन, लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाही में व्यवधान पर जताई चिंता

In Parliament: ध्वनिमत से लोकसभा में पारित हुआ ‘ऑनलाइन गेमिंग का प्रचार और विनियमन विधेयक, 2025’ 

उप-राष्ट्रपति पद के NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को लेकर आई राजनैतिक दलों की प्रतिक्रिया 

First Published - August 21, 2025 | 3:05 PM IST

संबंधित पोस्ट