महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। रविवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसकी घोषणा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन से भेंट की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “थिरु सी. पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की। उन्हें एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं। उनका वर्षों का सार्वजनिक जीवन और विविध क्षेत्रों का अनुभव हमारे राष्ट्र को समृद्ध करेगा। वे जिस समर्पण और संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते आए हैं, वह अनुकरणीय है।” राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करने वाले हैं और 20 अगस्त को एनडीए संसदीय दल की बैठक में उनका औपचारिक अभिनंदन किया जाएगा।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का खुले मन से स्वागत करती है, क्योंकि वे महाराष्ट्र से जुड़े हैं। राउत ने कहा, “हम खुश हैं कि वे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल रहे शंकर दयाल शर्मा भी उपराष्ट्रपति और फिर राष्ट्रपति बने थे। परंतु चूंकि राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं और हम इंडिया गठबंधन में हैं, इसलिए इस पर निर्णय सामूहिक रूप से होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने उद्धव ठाकरे से इस मुद्दे पर बात की है और यह मुद्दा इंडिया गठबंधन के भीतर सहमति से तय किया जाएगा।
Also Read | नेपाल के प्रधानमंत्री को PM Modi का निमंत्रण देने काठमांडू पहुंचे विदेश सचिव, नेपाली सेना को दिए उपहार
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का स्वागत करते हुए कहा, “वे एक वरिष्ठ नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य किया है। उनकी लंबी राजनीतिक यात्रा देश के लिए प्रेरणास्रोत है। तेलुगू देशम पार्टी उनका पूरा समर्थन करती है।”
उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने भी उन्हें बधाई दी और कहा, “उनका अनुभव और नेतृत्व लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रेरक है।”
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी के लोकसभा सांसद मडिला गुरुमूर्ति ने बताया कि उनकी पार्टी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी। गौरतलब है कि वाईएसआर कांग्रेस के पास लोकसभा में 4 और राज्यसभा में 7 सांसद हैं। पार्टी न तो एनडीए का हिस्सा है और न ही विपक्षी इंडिया गठबंधन का, लेकिन यह फैसला एनडीए के पक्ष में एक बड़ा समर्थन माना जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी से बात कर समर्थन मांगा था। उधर, टीडीपी पहले ही राधाकृष्णन को समर्थन दे चुकी है। ऐसे में एनडीए को मिलने वाले समर्थन से उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है, क्योंकि उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा किया जाता है, जहां एनडीए को बहुमत प्राप्त है।
सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राधाकृष्णन से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की और उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज के अप्रकाशित पत्रों की पुस्तक भेंट की। इसके बाद राधाकृष्णन दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
In Parliament: सरकार ने IIMs को लेकर उठाया बड़ा कदम; IIM, Guwahati को मिलेगी ये सौगात
नकली दवा से बरबाद हुई सोयाबीन फसल को देखकर भड़के कृषि मंत्री, फिर उठाया बड़ा कदम…
कम होगा टैक्स, आम लोगों के लिए चीजें होंगी सस्ती? वित्तमंत्री लेंगी GST की अहम बैठक