facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

In Parliament: सरकार ने IIMs को लेकर उठाया बड़ा कदम; IIM, Guwahati को मिलेगी ये सौगात

अब, IIM गुवाहाटी, जो इस विशेष विकास पैकेज का हिस्सा है, उसी श्रेणी में शामिल किया जाएगा।

Last Updated- August 18, 2025 | 4:46 PM IST
बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया, जिसके जरिए गुवाहाटी स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Guwahati) को भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 की अनुसूची में शामिल कर राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित करने का प्रस्ताव है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह विधेयक उस समय पेश किया जब सदन में बिहार में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष का शोरगुल जारी था।

सरकार ने बताया कि भारत सरकार, असम सरकार और उल्फा (ULFA) के प्रतिनिधियों के बीच राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए स्मृति पत्र (MoS) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस MoS के अंतर्गत कई विकास परियोजनाओं को लागू किया जाएगा, जिनमें गुवाहाटी में IIM की स्थापना भी शामिल है।

विधेयक के उद्देश्यों में कहा गया है कि असम उन गिने-चुने राज्यों में से एक है जिसकी जनसंख्या तीन करोड़ से अधिक है, फिर भी वहां अभी तक कोई IIM स्थापित नहीं है। पिछले वर्षों में उच्च शिक्षा में पांच लाख से अधिक छात्र असम के विभिन्न संस्थानों में नामांकित हैं, जिससे क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्रबंधन संस्थान की मांग काफी समय से उठ रही थी।

Also read:  In Parliament: 7 हजार भारतीयों को सरकार ने दिलवाई इजराइल में नौकरी, भारतीय दूतावास रख रहता है पूरा ख्याल 

विधेयक के प्रमुख प्रावधान

  1. भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम, 2017 के धारा 4 में संशोधन कर यह प्रावधान जोड़ा गया है कि गुवाहाटी का संस्थान भी अन्य IIMs की तरह एक स्वायत्त निकाय होगा। 
  2. गुवाहाटी IIM पर अधिनियम की सभी धाराएं लागू होंगी।
  3. जब तक IIM गुवाहाटी का पहला बोर्ड गठित नहीं हो जाता, तब तक केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त व्यक्ति या समिति उसके अधिकार और कार्यों का निर्वहन करेगी।
  4. अधिनियम की अनुसूची में IIM गुवाहाटी को “22. असम – गुवाहाटी – भारतीय प्रबंधन संस्थान, गुवाहाटी” के रूप में जोड़ा जाएगा।

भारत सरकार ने 1961 में पहले दो IIMs की स्थापना कोलकाता और अहमदाबाद में की थी। इसके बाद समय-समय पर देश के विभिन्न हिस्सों में कुल 21 IIMs की स्थापना हो चुकी है। वर्ष 2017 में संसद ने एक अधिनियम पारित कर इन सभी को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान घोषित किया था। अब, IIM गुवाहाटी, जो इस विशेष विकास पैकेज का हिस्सा है, उसी श्रेणी में शामिल किया जाएगा, जिससे पूर्वोत्तर भारत के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन शिक्षा का अवसर मिलेगा।

यह विधेयक असम के शैक्षिक विकास और पूर्वोत्तर क्षेत्र में प्रबंधन शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। सरकार को उम्मीद है कि इससे न सिर्फ क्षेत्रीय संतुलन बनेगा, बल्कि युवाओं के लिए नौकरी और उद्यमिता के नए द्वार भी खुलेंगे।

In Parliament: ‘DVT कहीं बड़ी कंपनियों के MSMEs अधिग्रहण का जरिया ना बन जाए: संसदीय समिति

In Parliament: BIS को ई-कॉमर्स, क्विक-कॉमर्स कंपनियों के गोदामों में मिले अवैध उत्पाद

First Published - August 18, 2025 | 3:37 PM IST

संबंधित पोस्ट